झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के सरिया प्रखंड में डायरिया से एक की मौत, कई बीमार - Diarrhea outbreak - DIARRHEA OUTBREAK

Death due to diarrhea. गिरिडीह के सरिया प्रखंड में डायरिया का प्रकोप दिखाई दे रहा है. यहां के कोल्हरिया टोला में डायरिया से एक की बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं इस बीमारी से कई लोग ग्रसित हैं.

One person died and many people fell ill due to diarrhea in Saria block of Giridih
गिरिडीह में डायरिया से लोग बीमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 10:36 PM IST

गिरिडीहः जिला में सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत अंतर्गत कोल्हरिया टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इस बीमारी की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. हालांकि इस मामले की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई डाक्टरों की टीम हरकत में आ गई है. मेडिकल टीम के द्वारा पीड़ितों का इलाज व अन्य ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

कोल्हरिया टोला के ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को गांव पहुंची. परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि गिरधारी कोल्ह (उम्र 60 वर्ष) बुधवार सुबह से ही बीमार थे. उनकी दस्त और उल्टी होने की शिकायत थी. इसके बाद परिजनों के द्वारा ग्रामीण चिकित्सक से उनका इलाज कराया गया. लेकिन देर रात में अचानक उनकी मौत हो गयी. वहीं गांव की राधा कुमारी (उम्र 16 वर्ष), प्रेम कोल्ह (40 वर्ष), बबिता देवी (28 वर्ष) और पेमिया देवी (35 वर्ष) भी इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.

गिरिडीह के सरिया प्रखंड में डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat)

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम गांव पहुंची और पीड़ित लोगों का इलाज किया. इसके अलावा गांव के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस बाबत चिकित्सा प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बीमार की जांच की जा रही है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि आसपास गंदगी होने के कारण डायरिया का संक्रमण फैला है. फिलहाल आसपास के जलस्रोतों पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कर दिया गया है और इसके अलावा गांव वालों को आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details