ETV Bharat / state

खूंटी के लिए खुशखबरी, नीति आयोग के सूचकांक में कर्रा को पूरे ईस्ट जोन में मिला पहला स्थान, मिली 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि - NITI AAYOG INDEX

नीति आयोग के सूचकांक में कर्रा को पूरे पूर्वी जोन में प्रथम स्थान मिला है. जिसके तहत डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई..

Niti Aayog index
खूंटी समाहरणालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 14 hours ago

खूंटी : नीति आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय स्तरीय समीक्षा बैठक में कर्रा प्रखंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे छठे पूर्वी जोन में प्रथम स्थान मिला है. इसके लिए कर्रा प्रखंड को डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया.

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, आधारभूत संरचना, कृषि एवं सामाजिक विकास जैसे छह प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं, ताकि विकास कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें. कर्रा प्रखंड ने आकांक्षी प्रखंड के सभी छह क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.

जानकारी देते डीसी लोकेश मिश्रा (ईटीवी भारत)

कर्रा प्रखंड की इस उपलब्धि पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है. यह पुरस्कार न सिर्फ कर्रा प्रखंड की टीम और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही है. पुरस्कार राशि का उपयोग जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने और क्षेत्र में जीवन स्तर को सुधारने एवं सुदृढ़ करने में किया जाएगा.

उन्होंने प्रखंड टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने तथा विकास में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रमाण है. इस सफलता से खूंटी जिले को राज्य और पूरे देश में नई पहचान मिली है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में बाइपास सड़क को लेकर राजनीति के बीच 7 जनवरी को नितिन गडकरी करेंगे समीक्षा, भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

खूंटी के बिरसा कॉलेज का होगा कायाकल्प, डीपीआर तैयार, नए साल में शुरू होगा काम

खूंटी : नीति आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय स्तरीय समीक्षा बैठक में कर्रा प्रखंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे छठे पूर्वी जोन में प्रथम स्थान मिला है. इसके लिए कर्रा प्रखंड को डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया.

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, आधारभूत संरचना, कृषि एवं सामाजिक विकास जैसे छह प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं, ताकि विकास कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें. कर्रा प्रखंड ने आकांक्षी प्रखंड के सभी छह क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.

जानकारी देते डीसी लोकेश मिश्रा (ईटीवी भारत)

कर्रा प्रखंड की इस उपलब्धि पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है. यह पुरस्कार न सिर्फ कर्रा प्रखंड की टीम और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही है. पुरस्कार राशि का उपयोग जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने और क्षेत्र में जीवन स्तर को सुधारने एवं सुदृढ़ करने में किया जाएगा.

उन्होंने प्रखंड टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने तथा विकास में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रमाण है. इस सफलता से खूंटी जिले को राज्य और पूरे देश में नई पहचान मिली है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में बाइपास सड़क को लेकर राजनीति के बीच 7 जनवरी को नितिन गडकरी करेंगे समीक्षा, भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

खूंटी के बिरसा कॉलेज का होगा कायाकल्प, डीपीआर तैयार, नए साल में शुरू होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.