उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में बैक टू बैक तीसरा हादसा, सतपुली में कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल - Satpuli Car Accident - SATPULI CAR ACCIDENT

Satpuli Car Accident पौड़ी के सतपुली में शादी समारोह में जा रहा एक अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि बच्चा समेत 4 लोग घायल हुए हैं. पौड़ी में बैक टू बैक रविवार को तीन हादसे हुए.

CONCEPT IMAGE
प्रतीकात्मक तस्वीर (PHOTO -ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 3:43 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले में रविवार को एक के बाद एक तीन हादसे हुए. पहला हादसा सतपुली कुल्हाड बैंड के पास हुआ, जहां एक वाहन खाई में जा गिरा. हादसे में 10 लोग घायल हो गए. जबकि दूसरा हादसा खिर्सू में हुआ. खिर्सू में एक कार खाई में गिर गई. हादसे में 4 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए. वहीं तीसरा हादसा दोपहर बाद सतपुली हनुमान मंदिर के पास हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, सतपुली रेतपुर से पेंड्यूल शादी समारोह में जा रही एक कार दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास रेतपुर जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को ऊपर सड़क तक लाकर हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में वाहन में सवार रमेश सिंह की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हुए हैं.

सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है. जबकि मृतक के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना किन कारणों से हुई है, उसकी जांच की जा रही है.

घटना में मृतक और घायलों का विवरण:

  • चालक राजेंद्र सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम रेतपुर, तहसील लैंसडाउन, पौड़ी. (घायल)
  • सोहन सिंह रावत पुत्र दिगंबर सिंह रावत, उम्र 59 वर्ष, निवासी ग्राम नंदपुर, कोटद्वार, पौड़ी. (घायल)
  • बलबीर सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम रेतपुर, तहसील लैंसडाउन, पौड़ी. (घायल)
  • रौनक पुत्र विनोद सिंह, उम्र 11 वर्ष, निवासी ग्राम कठुर, पौड़ी. (घायल)
  • रमेश सिंह पुत्र कलम सिंह, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम भौसाल, सतपुली, पौड़ी. (मृतक)

ABOUT THE AUTHOR

...view details