पाकुड़: मालगाड़ी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई. वो पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का निवासी था. वो पाकुड़ रेलवे स्टेशन में अपने भाई के साथ पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी 19 वर्षीय हसीबूल शेख अपने भाई फिटू शेख के साथ पुरुलिया से मजदूरी कर अपने घर जा रहा था और पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मालदा जाने वाली पेसेंजर ट्रेन का इंतजार प्लेटफार्म संख्या एक पर कर रहा था. इसी दौरान अपलाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी. हसीबूल शेख अचानक से पटरी पर चला गया, जिससे वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस वहां पहुंची और उसके परिजनों से पूछताछ की और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के भाई फिटू शेख ने बताया कि हसीबूल मजदूरी के लिए पुरुलिया गया था और कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह किसी से बातचीत भी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि मानसिक स्थिति खराब देख उसे अपना घर ले जाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. घटना को लेकर जीआरपी प्रभारी विनोद राम ने बताया कि मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.