छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक देश एक चुनाव की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में होगी साकार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ: बृजमोहन अग्रवाल

CHHATTISGARH RAJYOTSAV 2024 दुर्ग के गंजपारा में राज्योत्सव समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए.

CHHATTISGARH RAJYOTSAV 2024
राज्योत्सव में बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 9:30 AM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह दुर्ग के गंजपारा में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

25 साल के छत्तीसगढ़ से देश की उम्मीदें बढ़ी: बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्गवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर बृजमोहन ने कहा कि हम 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. 25 साल के नौजवान से परिवार की अपेक्षाएं बढ़ जाती है इसी तरफ 25 साल के छत्तीसगढ़ से देश की उम्मीदें और अपेक्षाएं बढ़ गई है. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होगा. 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदली थी, जिसे 5 साल में कांग्रेस ने विनाश कर दिया, फिर से छत्तीसगढ़ देश में नई पहचान बनाएगा.

दुर्ग में बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ:लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक देश एक चुनाव की परिकल्पना को छत्तीसगढ़ साकार करने जा रहा है. नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे.

बीजेपी की सरकार आने वाले समय में नए नए निर्णय लेकर जनहित में फैसले लेगी. चुनाव खर्च कम करेगी. सीधी पद्धति से जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे. खरीद फरोख्त या इनडायरेक्ट माध्यम से जनप्रतिनिधियों को नहीं चुना जाएगा.- बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद

"कांग्रेस शासन में रायपुर हो गया था चाकूपुर":बीते कुछ दिनों में अपराध की घटनाओं पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने 5 साल के कार्यकाल को देख लें. रायपुर को लोग चाकूपुर कहने लगे थे. पहले कांग्रेस अपना कार्यकाल देखें फिर टिप्पणी करें.

राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम (ETV Bharat Chhattisgarh)

"बलौदाबाजार, सूरजपुर की घटनाओं में कांग्रेस के लोग शामिल":बलौदाबाजार आगजनी पर सांसद ने कहा बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आग लगाई गई, इसके लिए भिलाई नगर विधायक जेल में हैं. सूरजपुर की घटना में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जेल में हैं. प्रदेश में हुई ज्यादातर क्राइम की घटनाओं में कांग्रेस के लोगों की संलिप्पता मिल रही है. कांग्रेस को ये पच नहीं रहा है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ गई इससे छत्तीसगढ़ में व्यवस्था सुधरेगी.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं को किया सम्मानित (ETV Bharat Chhattisgarh)

अपराधियों पर तुंरत कार्रवाई करने का दावा: छत्तीसगढ़ में क्राइम को कंट्रोल करने के मीडिया के सवाल पर सांसद बृजमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा रहा है इससे क्राइम कंट्रोल होगा.

राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली छात्राएं (ETV Bharat Chhattisgarh)
जब सीएम सर ने बजाया मांदर, दर्शक वाह वाह करने पर हुए मजबूर
कवर्धा में बड़े भाई ने इस बात से किया मना तो छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट
जांजगीर के विकास पर कांग्रेस और बीजेपी की जंग, ब्यास कश्यप की मांग पर राजेश मूणत का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details