रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी में बीती रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया. ननखड़ी में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गहरी खाई में गिरी कार
रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे एक ऑल्टो कार (नंबर HP 06 4286) ननखड़ी से नाहन की ओर जा रही थी. इस दौरान जब कार शीला के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
खाई में गिरी ऑल्टो (ETV Bharat) स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई से निकाला शव
मृतक की पहचान जोगिंदर मेहता (उम्र 67 साल) के तौर पर हुई है. मृतक ननखड़ी के गाहन गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों को जैसे ही कार के खाई में गिरने के बारे में मालूम हुआ, लोग फौरन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को खाई से निकाल कर सड़क तक लाया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी ननखड़ी के लिए भेजा. आज मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि हादसे में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:दर्दनाक: रामपुर के चूहा बाग में युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार