जयपुर. जेडीए में ऑफिस टाइम में नदारद मिले एक आईएएस और दो आरएएस अधिकारियों को कार्मिक विभाग ने एपीओ कर दिया है. राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत मंगलवार सुबह जयपुर विकास प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे थे, यहां मौके पर आयुक्त मंजू राजपाल, सचिन नलिनी कठोतिया, अतिरिक्त आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार द्वितीय अपनी सीट पर नहीं मिले, ऐसे में सीएस ने गैर हाजिर अधिकारियों को समय पाबंदी का पाठ पढ़ाने के लिए सख्त रुख अख्तियार करते हुए मंजू राजपाल को छोड़कर शेष तीनों अधिकारियों को एपीओ कर दिया है.
सीएस ने किया औचक निरीक्षण : मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेडीए में कई कर्मचारी और अधिकारी नदारद मिले. इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कई जगह पुराना कबाड़ को देखने को मिला. जिस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी भी जताई. हालांकि, सीएस के औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर जेडीए आयुक्त और सचिव तुरंत कार्यालय पहुंचे, जिनके सामने नाराजगी जताते हुए सुधांशु पंत ने गैर हाजिर मिले और देरी से पहुंचने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.