कोरिया :छत्तीसगढ़ में अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है.ऐसे में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ेंगी.वहीं सुरक्षा इंतजाम की बात करें तो जिले में आग बुझाने के लिए सिर्फ एक दमकल वाहन है.जिसके जिम्मे तीन जिले हैं.इस वाहन का इस्तेमाल कोरिया जिले के साथ सूरजपुर और एमसीबी जिले में होता है.ऐसे में यदि दो जगहों पर आगजनी की घटना हुई तो आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि किस तरह से आग पर काबू पाएगा.ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं जिनमें सब कुछ खत्म हो जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचती है.जिसका काम सिर्फ राख को ठंडा करना होता है.
नगर सेना के पास सिर्फ एक वाहन :नगर सेना के पास सिर्फ एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सही सलामत है. जिसके जिम्मे कोरिया और एमसीबी जैसा बड़ा जिला है. कोरिया जिले में दमकल ग्रामीण इलाकों में लगने वाले पैरे से लेकर एसईसीएल क्षेत्रों में कोयले की आग तक बुझा रहे हैं. अक्सर कोयले की गुड्स ट्रेन में आगजनी की घटनाएं होती है.जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मुस्तैद रहती है. गर्मी में शहरी क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.