छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में आग बुझाने का जिम्मा सिर्फ एक वाहन पर, बड़ी घटना होने पर हो सकती है बड़ी मुसीबत - Situation of fire engines in Korea - SITUATION OF FIRE ENGINES IN KOREA

One fire Vehicle Responsible छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के साथ आगजनी की घटनाएं बढ़ती हैं.ऐसे में सभी की नजर दमकल विभाग पर रहती है.बात यदि कोरिया जिले की करें तो यहां नगर सेना के पास सिर्फ एक ही दमकल वाहन है. ज्यादा बड़ी आग लगने पर दूसरे जिलों से मदद बुलानी पड़ती है. Situation of Fire Engines In Korea

One fire Vehicle Responsible
कोरिया में दमकल विभाग के पास सिर्फ एक वाहन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:28 AM IST

कोरिया :छत्तीसगढ़ में अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है.ऐसे में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ेंगी.वहीं सुरक्षा इंतजाम की बात करें तो जिले में आग बुझाने के लिए सिर्फ एक दमकल वाहन है.जिसके जिम्मे तीन जिले हैं.इस वाहन का इस्तेमाल कोरिया जिले के साथ सूरजपुर और एमसीबी जिले में होता है.ऐसे में यदि दो जगहों पर आगजनी की घटना हुई तो आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि किस तरह से आग पर काबू पाएगा.ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं जिनमें सब कुछ खत्म हो जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचती है.जिसका काम सिर्फ राख को ठंडा करना होता है.

नगर सेना के पास सिर्फ एक वाहन :नगर सेना के पास सिर्फ एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सही सलामत है. जिसके जिम्मे कोरिया और एमसीबी जैसा बड़ा जिला है. कोरिया जिले में दमकल ग्रामीण इलाकों में लगने वाले पैरे से लेकर एसईसीएल क्षेत्रों में कोयले की आग तक बुझा रहे हैं. अक्सर कोयले की गुड्स ट्रेन में आगजनी की घटनाएं होती है.जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मुस्तैद रहती है. गर्मी में शहरी क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.

''कोरिया जिले के लिए दो दमकल वाहनों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.वहीं एमसीबी जिले के लिए दो वाहन मिले हैं जिससे कुछ राहत होगी. आग लगने की घटनाओं पर एसईसीएल के दमकल वाहनों का भी सहयोग मिल जाता है. वहीं बड़ी घटनाओं में आसपास के जिलों से भी मदद मिलती है.''संजय गुप्ता, कमांडेंट, नगर सेना

एसईसीएल क्षेत्र होने कारण जिले में अक्सर आगजनी की घटनाएं होती हैं. वहीं निकायों की बात करें तो यहां जितनी भी दमकल की गाड़ियां खरीदी गईं थी वो देखरेख के अभाव में कंडम हो चुकी हैं.एमसीबी की यदि बात करें तो चिरमिरी नगर निगम का फायर ब्रिगेड वाहन बुरी स्थिति में है.वाटर टैंक फूट जाने के कारण ये किसी काम का नहीं रहा.मनेंद्रगढ़ निगम के अंदर अब दो दमकल वाहन है.ऐसे में देखा जाए जिला प्रशासन के पास तीन जिलों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं.

कवर्धा में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में हुआ अग्निकांड, सारा समान हुआ स्वाहा
कोरिया में एसईसीएल स्क्रैप सेंटर में लगी आग, कंडम वाहन और टायर जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details