दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के आनंद विहार में रामलीला के दौरान LED ठीक करते वक्त इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत - ELECTRICIAN DIED DURING RAMLILA

दिल्ली में हनुमंत रामलीला के दौरान 20 साल के इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई. वह LED लाइट ठीक करने गया था.

LED ठीक करते वक्त इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत
LED ठीक करते वक्त इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, दिल्ली में अलग-अलग जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जहां लोग खुशी-उल्लास से रामलीला का आनंद ले रहे हैं. वहीं आनंद विहार कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में हो रही 'श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला' में उस वक्त मातम छा गया जब अपनी ड्यूटी कर रहे एक इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल इलेक्ट्रीशियन वीरू LED लाइट्स फिक्स कर रहा था कि अचानक उसको करंट लग गया.

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 20 वर्षीय वीरू के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पुलिस ने घटना के बारे में बताया :डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि रविवार को थाना आनंद विहार में सूचना मिली कि श्री हनुमंत रामलीला में लगे एलसीडी पैनल में खराबी को ठीक करते समय इलेक्ट्रीशियन वीरू की करंट लगने से मौत हो गई. उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

LED ठीक करते वक्त इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस ने मालिक नितिन को गिरफ्तार किया :इस बाबत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मालिक नितिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी के लिए ग्राउंड की परमिशन श्वेत गोयल के नाम से ली गई थी. वह कमेटी के सेक्रेटरी भी बताए जा रहे हैं.

कमेटी के सेकेट्री ने क्या कहा :वहीं जब श्वेत गोयल से बात करनी चाहिए तो वह पहले तो बचते नजर आए फिर उन्होंने कहा कि हां कोई लेबर था जो एलईडी के पास काम करता था उसको करंट लगा है. बड़ी बात यह रही की कमेटी का कोई भी मेंबर उसको देखने नहीं पहुंचा. ना ही कमेटी ने यह जानकारी लेने की कोशिश की कि वह ठीक है या नहीं. सबसे बड़ी बात यह है कि एक शख्स की मौत होने के बाद भी राम लीला का प्रसारण इस तरह से चलता रहा.

पुलिस रामलीला कमेटी के आयोजकों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक वीरू अपने परिवार के साथ शाहदरा इलाके में रहता था. वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और नितिन के पास काम करता था. बताया जा रहा है कि दर्शकों के लिए अलग-अलग कई जगह पर एलईडी पैनल लगाए गए हैं. जिस पर रामलीला का लाइव प्रसारण होता है. ज्यादा भीड़ होने पर लोग इन पैनल पर रामलीला देखते हैं. एक पैनल झूले वाली साइड पर लगा हुआ था. उसमें तकनीकी खराबी हाने पर वीरू उसे ठीक करने के लिए गया था. तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला था. पुलिस उसके सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली की रामलीला में राम का निभा रहे थे किरदार, स्टेज पर ही आया हार्ट अटैक, मौत

ये भी पढ़ें-राम भक्त हैं, पर रावण का 25 साल से निभा रहे किरदार, दिल्ली की रामलीला की अद्भुत कहानी

Last Updated : Oct 7, 2024, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details