झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, पांच दिनों मे दो लोगों की हुई मौत - ELEPHANT ATTACK ELDER IN KHUNTI

खूंटी में हाथी के हमले से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पांच दिनों में हाथियों के हमले से ये दूसरी मौत है.

ELEPHANT ATTACK ELDER IN KHUNTI
मृत बुजुर्ग के परिजनों को दी सहायता राशि (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 10:09 PM IST

खूंटी: जिले में हाथियों का आतंक जारी है. पांच दिनों के भीतर हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला है. 29 दिसंबर को 36 वर्षीय सोहराई उरांव को हाथी ने पटक कर मारा था, वहीं बुधवार 1 जनवरी को हाथी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को पैरों से रौंद कर मार दिया. वन विभाग की टीम ने बुजुर्ग के परिजनों को 20 हजार की सहायता राशि दी है. मौके पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और वन विभाग की टीम मौजूद थे.


जानकारी के अनुसार बुजुर्ग छूनकु कंडुलना कर्रा प्रखंड क्षेत्र के छाता पंचायत स्थित केदली गांव का निवासी था. देर रात वो अपने घर से किसी काम को लेकर निकला थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. सुबह तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो बेड़ो रेंज से सटे सौका बॉर्डर के समीप बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. शव को देखकर बताया गया कि क्षेत्र में एक विशाल हाथी भ्रमण कर रहा है और उसी ने बुजुर्ग को कुचल दिया है.

सूचना पर देर शाम वन विभाग मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांचोपरांत परिजनों को 20 हजार का सहायता राशि दी गई. क्षेत्र में हाथी द्वारा एक बुजुर्ग को कुचले जाने की सूचना पर खूंटी विधायक भी पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को हाथी भगाने और हाथी से बचाव के उपकरण देने के निर्देश दिए. वन विभाग ने तत्काल गांव वालों को मशाल दिया गया.

फॉरेस्टर अमर स्वांसी ने बताया कि उन्हें शाम को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी कि केदली गांव में फिर से एक हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया है. सूचना पर अमर स्वांसी, छाता मुखिया सुखराम मुंडा, वन विभाग के समल बड़ाइक, सूरज दास, आशीष कुमार और कर्रा प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. फॉरेस्टर ने कहा कि कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-खूंटी में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक युवक की पटककर ले ली जान

वनों की अंधाधुंध कटाई ने हाथियों से छीना उनका प्राकृतिक आवास, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में दूसरे व्यक्ति की ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details