धनबाद: शहर के गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार से तीन दिवसीय श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी शामिल होंगी. श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्याम भक्त मंडल के 50 साल पूरे होने और स्वर्ण जयंती के अवसर पर श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
श्याम भक्त मंडल के आयोजक आशीष जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी 7 जनवरी को धनबाद पहुंचेंगी. नानी बाई का मायरो कथा(भगवान कृष्ण की बाल लीला पर आधारित कथा) को जया किशोरी लोगों के बीच रखेंगी. इसके साथ ही कोलकाता के प्रसिद्ध रॉक स्टार गायक रवि बेरीवाल का कार्यक्रम है. वह भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे. आखिरी दिन सुबह नौ बजे बाबा की ज्योत का कार्यक्रम है. बम्बू थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें फूलों का अद्भुत श्रंगार देखने को मिलेगा.
कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. कार्यस्थल पर एक एंबुलेंस 24 घंटा सेवा में खड़ी रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनबाद की कई संस्था का सहयोग मिल रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था किए गए हैं. किसी तरह की कोई भी कठिनाई न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. आशीष जिंदल ने बताया कि करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है. 35 हजार स्क्वायर फीट जर्मन हैंगर का पंडाल बनाया गया है. ठंड के मद्देनजर पंडाल का निर्माण किया गया है. श्याम भक्त मंडल ने लोगों से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Watch: भागवत कथा में शामिल हुईं दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन - Sita Soren attended Bhagwat Katha
पलामू में होगा आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर का कथा वाचन, 21 से 28 नवंबर तक होगा कार्यक्रम