नई दिल्ली: शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते दो भाइयों पर चचेरे भाई ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाकिर के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह दिल्ली के न्यू गोविंदपुरा इलाके में चिकन शॉप पर काम करता था.
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को दो भाई को जगतपुरी इलाके में चाकू मारे जाने की सूचना हेडगवार अस्पताल से मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में घायल की पहचान आबिद और सादिक के रूप में हुई. आबिद की गंभीर हालत के चलते उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान आबिद की मौत हो गई.
यह है मामला:सादिक ने बताया कि वह जगतपुरी के परवाना रोड पर रहता है और एक कबाब शॉप में नौकरी करता है, जबकि उसका भाई परवाना रोड स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था. दोनों बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. गांव में प्रॉपर्टी को लेकर उनका चचेरे भाई जाकिर से विवाद चल रहा है. जाकिर भी परवाना रोड स्थित चिकन शॉप में काम करता है.