दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, चार घायल - दीवार गिरने से बड़ा हादसा

Delhi Wall Collapse: दिल्ली में जर्जर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य लोगों घायल हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है.

दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा
दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 3:33 PM IST

दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दीवारगिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य लोगों की घायल होने की सूचना है. मामला बादली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरसपुर गांव का है. बताया जा रहा कि गुरुवार दोपहर अचानक एक गोदाम की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, सीरसपुर गांव में एक गोदाम की दीवार अचानक से गिर गई. गोदाम के अंदर कागज के बड़े-बड़े रोल भरे हुए थे. इस हादसे में पांच लोग अंदर दब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीमों ने लोगों को रेस्क्यू किया और गंभीर रूप से घोयलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल चार लोगों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गोदाम की दीवार और छत बिलकुल जर्जर हालत में है. बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से यह हादसा हुआ है. दीवार में आई हुई दरारे अभी भी साफ देखी जा सकती है. इस दीवार को जल्द गिराने की जरूरत है वरना कभी भी एक अन्य हादसा हो सकता है.

पुलिस ने बताया कि निर्माण कर रहे ठेकेदार को लिया हिरासत में लिया गया है. घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है. पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details