राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर में डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई.

धौलपुर में सड़क हादसा
धौलपुर में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 12:03 PM IST

धौलपुर : सदर थाना इलाके में खेड़ा का नगला गांव के पास बुधवार को रेलवे लाइन के लिए गिट्टी ले जा रहे डंपर चालक ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. उसे जिला अस्पताल से हायर सेंट्रल रेफर कर दिया है.

परिजनों की मौजूदगी में डंपर चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.: रामनरेश मीणा, थाना प्रभारी

जानकारी के मुताबिक धौलपुर से गंगापुर सिटी तक ब्रॉड गेज लाइन का काम चल रहा है. रेलवे लाइन की गिट्टी डालने के लिए डंपर से चालक विशंभर ले जा रहा था. खेड़ा का नगला गांव के पास डंपर चालक से संतुलन बिगड़ गया और सामने चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में डंपर चालक विशंभर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, घायल ट्रैक्टर चालक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ें.दूध बेचने जा रहे बाइक सवार को स्कूल बस ने मारी टक्कर, युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details