उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में वन बीट अधिकारी की सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तमंचे से लगी गोली - टनकपुर में वन अधिकारी की हत्या

Forest officer died in Tanakpur चंपावत जिले के टनकपुर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां वन बीट अधिकारी की सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत तमंचे से गोली लगने की वजह से हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 3:04 PM IST

टनकपुर: वन प्रभाग हल्द्वानी रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रारंभिक सूचना के आधार पर मौत तमंचे से गोली लगने की वजह से हुई है. इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि वन कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है.

गोली कैसे चली इसको लेकर अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम वनकर्मी की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. घटना टनकपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक वनकर्मी नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाला था. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया चौकी में तैनात वनबीट अधिकारी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया स्थित सरकारी आवास में मिला. हरीश चंद्र जोशी की अप्रैल में शादी होनी थी.

बताया जा रहा है कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है. हालांकि गोली उन्होंने खुद चलाई है या किसी और ने इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना के बाद हरीश चंद्र जोशी के घर में कोहराम मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रहे है.
पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details