झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team - VILLAGERS ATTACK POLICE TEAM

ASI injured in attack by villagers. धनबाद में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला हुआ है. इस हमल में एक एएसआई जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. महूदा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट को शांत कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

one ASI injured in attack by villagers on police team in Dhanbad
धनबाद में ग्रामीणों के हमले में पुलिस पदाधिकारी जख्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:39 PM IST

धनबादः जिला में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी एक पक्ष के गुस्से का शिकार हो गयी. उनके द्वारा एक एएसआई के सिर पर लाठी से वार कर दिया गया. जिसमें उस एएसआई का सिर फट गया है. एएसआई का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मारपीट के विवाद के दूसरे पक्ष ने पुलिस पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

धनबाद में दो पक्षों की मारपीट पर एक पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला किया (ETV Bharat)

जिला के महूदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मछियारा राधानगर में जमीन विवाद में दो पक्ष में हिंसक झड़प की घटना घटी है. सोमवार को एक पक्ष जेसीबी मशीन लेकर जमीन पर काम करवा रहा था. दूसरा पक्ष उसे रोकने के लिए पहुंच गया. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों गुट में जमकर मारपीट हो गई, दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इस हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया.

इसी दौरान एक पक्ष के लोग ने एएसआई महेंद्र राम के सिर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे एएसआई का सिर फट गया. पुलिस ने मौके से दो लोगो को हिरासत में लेकर थाना आ गई. वहीं घायल एएसआई को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा भेज दिया गया.

वहीं जमीन विवाद के एक पक्ष ने महुदा एएसआई महेंद्र राम पर लाठी से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. एक पक्ष घायल जमीन विवाद को लेकर धनबाद समाहरणालय पहुंच गया. समाहरणालय में उन्होंने अधिकारियों को पुलिस द्वारा मारने की बात बताई और अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, पथराव और मारपीट के बाद जवानों ने किया लाठीचार्ज - Policemen attacked in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में पत्थर माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details