बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक ने आपत्तिजनक वीडियो किया था सोशल साइट पर अपलोड, आहत पति-पत्नी ने कर ली आत्महत्या - गया में आत्महत्या

गया में दंपती आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया था. जिससे आहत होकर दंपती ने खौफनाक कदम उठाया था. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya
Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 7:48 PM IST

गया : बिहार के गया में 4 दिन पहले दंपती की आत्महत्या का राज मोबाइल से खुला है. दंपती से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था. इससे पति-पत्नी काफी आहत हुए थे और इसी को लेकर दोनों ने सुसाइड कर लिया था. इस मामले का केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. मोबाइल से पूरा मामला सामने आ गया.

गया के बढ़निया गांव की घटना :यह घटना गया जिले के परैया थाना अंतर्गत बढ़निया गांव की है. बताया जाता है कि 4 दिन पहले बढ़निया गांव में तंपती ने सुसाइड कर लिया था. परिजनों ने दोनों को मृत पाया तो इसकी सूचना थाने को दी थी और लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस इस मामले का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया था. मोबाइल की पड़ताल की गई तो ऑडियो और वीडियो क्लिप मिले, जो एक युवक द्वारा भेजा गया था.

आपत्तिजनक ऑडियो वीडियो क्लिप से आहत :इसके बाद पुलिस ने आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो क्लिप भेजने वाले शख्स का पता करना शुरू किया. इस क्रम में रॉकी कुमार उर्फ रवि नाम के युवक की गिरफ्तार हुई. इसी युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो ऑडियो अपलोड किया था, जिससे आहत होकर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आरोपित रॉकी कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया है.

3 महीने पहले ही हुई थी शादी :इस घटना के बाद बढनिया गांव के लोग सन्न रह गए हैं. वहीं, ग्रामीण बताते हैं, कि बीते 14 नवंबर 2023 को ही मृतकों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. किंतु इस बीच चार दिन पहले दोनों की खुदकुशी का मामला सामने आया, जिसे लेकर परैया थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

''आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो इंस्टाग्राम पर एक युवक ने अपलोड किया था. यह वीडियो दंपती से जुड़ा था. आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने से आहत पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में रॉकी कुमार उर्फ रवि की गिरफ्तारी की गई है, जो कि परैया थाना के प्राणपुर गांव का रहने वाला है. आपत्तिजनक वीडियो-ऑडियो दंपति के एक मोबाइल पर भेजा गया था. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. गठित टीम ने जांच में मोबाइल से काफी कुछ प्राप्त किया और फिर कारण सामने आते ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई.''- गुलशन कुमार, एसडीपीओ, टिकारी

ये भी पढ़ें :-

Gaya News : गुस्से में मायके जा रही पत्नी को मनाने आया पति, जिद पर अड़ी रही तो चलती ट्रेन से कूद गया

Gaya Crime : ट्रेन के आगे कूदकर 2 साल की बच्ची के साथ मां ने दी जान, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Gaya Crime : दहेज के लिए पति ने बेरहमी से पीटा, गुस्से में आकर पत्नी ने मासूम बच्ची के साथ मालगाड़ी से कटकर दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details