उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब यूपी रोडवेज में डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले, योगेंद्र सेठ बने कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक - TRANSFERRED TO UP ROADWAYS

चारबाग डिपो के एआरएम का भी ट्रांसफर, परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी सुरेश कुमार श्रीवास्तव भेजे गए वाराणसी

Etv Bharat
रोडवेज में अफसरों के तबादले (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 9:38 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में सोमवार की शाम को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. डेढ़ दर्जन अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई है. इनमें क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी, भंडार अधीक्षक और यातायात अधीक्षक जैसे पद शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इन तबादलों की सूची जारी की है. इनमें लखनऊ क्षेत्र में तैनात कई अफसर शामिल हैं. कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार को हटाकर देवीपाटन का प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया. कैसरबाग डिपो की जिम्मेदारी अब हरदोई क्षेत्र में तैनात और मुख्यालय से अटैच यातायात अधीक्षक योगेंद्र सेठ निभाएंगे. उन्हें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कैसरबाग डिपो बनाया गया है. चारबाग डिपो के एआरएम का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

इसके साथ ही परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी सुरेश कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी बनाया गया है. वाराणसी डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव को कैंट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. कार्यालय अधीक्षक आगरा क्षेत्र हेमंत तिवारी को ईदगाह डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाकर भेजा गया है. लखनऊ क्षेत्र में तैनात यातायात अधीक्षक जमीला खातून को बाराबंकी डिपो का प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

वहीं प्रयागराज क्षेत्र में तैनात भंडार अधीक्षक जयप्रकाश प्रधान को पडरौना डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. भंडार अधीक्षक रमेश चंद्र को सहारनपुर से हटाकर अलीगढ़ डिपो का एआरएम बनाया गया है. भंडार अधीक्षक झांसी क्षेत्र कपिल देव प्रसाद को देवरिया डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. मुरादाबाद क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी राकेश कुमार को सीतापुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. लखनऊ क्षेत्र में तैनात कार्यालय अधीक्षक मयंक सिंह को इटावा डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. भंडार अधीक्षक चित्रकूट धाम क्षेत्र संतोष कुमार को राठ डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

नोएडा क्षेत्र में तैनात और मुख्यालय से अटैच यातायात अधीक्षक देशराज को फजलगंज डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लीडर रोड डिपो प्रयागराज सीबी राम को मंझनपुर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भी बना दिया गया है. भंडार अधीक्षक आगरा क्षेत्र धीरज मिश्रा को शिकोहाबाद डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. शिकोहाबाद डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शशि रानी को आगरा क्षेत्र के फोर्ट डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. वाराणसी क्षेत्र के कैंट डिपो में तैनात सहायक क्षेत्र प्रबंधक गौतम कुमार को चारबाग डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. चारबाग डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद को हटाकर परिवहन निगम मुख्यालय भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :अब यात्रियों की जरूरत के मुताबिक चलेंगी रोडवेज बसें, कम लोड फैक्टर वाले रूटों से हटेंगी

Last Updated : Dec 23, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details