समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोनखाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का बड़ा मामला उजागर हुआ है. इस फर्जीवाड़े को लेकर बैंक के बड़े अधिकारियों के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नकली सोना देकर बैंक से लोन:जानकारी के अनुसार , बैंक मे नियुक्त पैनल स्वर्ण जांचकर्ता की मिलीभगत से बैंक शाखा से गोल्ड लोन के लिए नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लोन ले लिया गया. दरअसल बैंक के सालाना रिव्यू के दौरान जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
पैनल जांचकर्ता समेत 72 अकाउंट धारकों पर प्राथमिकी :प्राथमिक जांच के दौरान नकली सोना रखकर 72 खाताधारकों के बैंक अकाउंट पर 1 करोड़ 57 लाख 64 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है. बहरहाल इस फर्जीवाड़े को लेकर बैंक के वरीय अधिकारी ने नगर थाना में आवेदन देकर पैनल जांचकर्ता समेत सभी 72 अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
एएसपी ने क्या कहा: वहीं मामले को लेकर एएसपी संजय पांडे की मानें तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरीय अधिकारी के आवेदन पर बैंक के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता व 72 लोन धारकों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.