बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजबे है बिहार! नकली सोना गिरवी रखकर बैंक ने डेढ़ करोड़ का लोन दिया, 72 पर FIR - BANK LOAN BY GIVING FAKE GOLD

समस्तीपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने नकली सोना लेकर डेढ़ करोड़ का लोन दे दिया.

Bank loan by giving fake gold
नकली सोना देकर बैंक से लोन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 2:44 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोनखाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का बड़ा मामला उजागर हुआ है. इस फर्जीवाड़े को लेकर बैंक के बड़े अधिकारियों के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

नकली सोना देकर बैंक से लोन:जानकारी के अनुसार , बैंक मे नियुक्त पैनल स्वर्ण जांचकर्ता की मिलीभगत से बैंक शाखा से गोल्ड लोन के लिए नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लोन ले लिया गया. दरअसल बैंक के सालाना रिव्यू के दौरान जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (ETV Bharat)

पैनल जांचकर्ता समेत 72 अकाउंट धारकों पर प्राथमिकी :प्राथमिक जांच के दौरान नकली सोना रखकर 72 खाताधारकों के बैंक अकाउंट पर 1 करोड़ 57 लाख 64 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है. बहरहाल इस फर्जीवाड़े को लेकर बैंक के वरीय अधिकारी ने नगर थाना में आवेदन देकर पैनल जांचकर्ता समेत सभी 72 अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

एएसपी ने क्या कहा: वहीं मामले को लेकर एएसपी संजय पांडे की मानें तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरीय अधिकारी के आवेदन पर बैंक के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता व 72 लोन धारकों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पैनल जांचकर्ता समेत 72 अकाउंट धारकों पर प्राथमिकी (ETV Bharat)

"जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही क्या इस मामले मे कोई बैंककर्मी भी मिला हुआ या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है."- संजय पांडे, एएसपी

पहले भी बैंक को लग चुका है चूना:गौरतलब है कि बैंक में नकली सोना देकर लोन लेने का मामला नया नहीं है. इसके पहले भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ताजपुर शाखा में पैनल जांचकर्ता की मिलीभगत से, करीब 60 लाख का लोन नकली सोना देकर करीब दो दर्जन खाताधारक ले चुके हैं. जिसकी जांच बीते साल से चल रही है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में नकली सोना देकर बैंक को लगाया चूना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिया गोल्ड लोन - Fake Gold Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details