दौसा.जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सामने आए नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 5 हजार के एक इनामी आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार किए आरोपी से मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग से हैवानियत करने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि जिले के बैजूपाड़ा थाने में 26 मई को 17 वर्षीय पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ बांदीकुई ले जाकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया था. इस दौरान मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही नामजद तीनों आरोपी फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें -सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर SP ने घोषित किया इनाम, हैवानियत की कहानी सुन आप भी हो जाएंगे हैरान - Gang Rape Case
पीड़िता ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन : इस दौरान मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता के परिजन रविवार को बांदीकुई तहसीलदार के पास पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. साथ ही सात दिन में मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता के पक्ष में ब्राह्मण संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार :मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा एसपी ने गैंगरेप के आरोपियों पर इनाम घोषित किया. वहीं, डीएसटी टीम के साथ मिलकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. ऐसे में गिरफ्तार आरोपी और मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.