नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) से सचिव पद की महिला प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखा रही हैं. ऐसे में ETV Bharat ने डूसू चुनाव में सचिव पद की प्रत्याशी मित्रविंदा कर्णवाल से बातचीत की. डूसू चुनाव में महिलाओं (छात्राओं) के मुद्दों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मित्रविंदा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर साल डूसू चुनाव में अपने दो घोषणा पत्र जारी करती है. एक घोषणा पत्र महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित और दूसरा सभी छात्र-छात्राओं पर केंद्रित. इस बार के चुनाव में भी हमने महिलाओं के लिए अलग से महिला घोषणा पत्र निकाला है.
महिला केंद्रित घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से छात्राओं के लिए अधिक से अधिक हॉस्टल आवंटन, महिला पीसीआर हर कॉलेज के बाहर की तैनाती, सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगे. ये सारे काम एबीवीपी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में से पूरे कराए हैं. वामिका नाम की पीसीआर कॉलेज और कैंपस के बाहर तैनात रहती है. सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें भी बहुत सारे होस्टल और कॉलेज में लगी हैं. इसी तरह स्ट्रीट लाइट भी लगी हैं.
महिला कॉलेजों में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक काउंसलर की मांगःएबीवीपी की पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. मित्रविंदा ने कहा कि हमने इस बार के अपने घोषणा पत्र में महिला कॉलेजों में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक काउंसलर की तैनाती की आवश्यकता पर भी जोर दिया है. मित्रविंदा ने आगे बताया कि मैं खुद महिला महाविद्यालय से हूं. मेरा कॉलेज भी ऑफ कैंपस है. इसलिए मैंने खुद छात्राओं की समस्या को देखा है. छात्राओं के लिए महिला कॉलेज में स्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और एक काउंसलर की तैनाती जैसे महिला महत्व के मुद्दों को लेकर एबीवीपी डूसू चुनाव में मजबूती से छात्राओं के बीच जा रही है.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को देख राजनीति में बढ़ी रूचीःडूसू चुनाव लड़ने की प्रेरणा कहां से मिली इस सवाल पर सचिव पद की प्रत्याशी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक छोटे से कस्बे चांदपुर के सामान्य परिवार की रहने वाली हूं. जब मैंने तीन साल पहले लक्ष्मीबाई कॉलेज में स्नातक में दाखिला लिया तो देखा एबीवीपी के कार्यकर्ता किस तरह से नए छात्र-छात्राओं की हर समस्या के समाधान में मदद कर रहे हैं. इनको देखकर मेरे अंदर भी रुचि बढ़ी कि किस तरहे से हम दूसरे छात्र-छात्राओं के काम आ सकते हैं. इसके बाद मैं विद्यार्थी परिषद से जुड़ी.