जोधपुर :एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिसीव करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी में किरोड़ी मीणा जी वरिष्ठ नेता हैं. सभी मंत्री और विधायक मिलकर एकजुटता से कार्य करते हैं, जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभाया जाता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शनिवार रात जोधपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे गृह मंत्री के स्वागत के लिए आए हैं.
बैरवा ने कहा कि "राइजिंग राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले दिन से ही इसे प्राथमिकता दी. इस तरह का समिट सरकार के शुरुआती साल में होना, एक अच्छी सोच और विजन को दर्शाता है. यह राष्ट्रहित और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा देता है. सरकार अपने आगामी चार वर्षों में एमओयू को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी."