राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभ्यर्थी भ्रमित ना हों, नियमानुसार ही जारी किया गया है आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन- आयोग सचिव - RAS Recruitment 2024 - RAS RECRUITMENT 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कहा है कि आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन नियम अनुसार ही जारी किया गया है. आयोग ने कहा कि अभ्यर्थी भ्रमित न हों और आयोग की अधिकृत वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें.

आरएएस भर्ती 2024
आरएएस भर्ती 2024 (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 8:37 PM IST

अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन नियम अनुसार ही जारी किया गया है. यह कहना है आयोग के सचिव रामनिवास मेहता का. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भर्ती विज्ञापन और उनमें दिए गए नियमों को लेकर भ्रामकता फैला रहे हैं, लिहाजा अभ्यर्थी भ्रमित न हों और आयोग की अधिकृत वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए 2 सितंबर 2024 को जारी विज्ञापन में संबंधित सेवा नियम 1999 के अनुसार आयु गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रखा गया है. इसी कारण कार्मिक विभाग की ओर से 23 सितंबर 2022 को जारी अधिसूचना कि 'जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझा जाएगा" का प्रावधान इसी भर्ती में निष्प्रभावी होने के कारण इसका उल्लेख विज्ञापन में ही नहीं किया गया है. भ्रामकता फैलाने वालों ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 एवं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 के विज्ञापनों का उल्लेख भी किया गया है. वास्तविक तथ्य यह है कि इन विज्ञापनों में आयु गणना का आधार संबंधित सेवा नियम 2015 के अनुसार 1 जुलाई 2024 को रखा गया था. इस कारण अधिसूचना 23 सितंबर 2022 के प्रावधान के अनुसार इनमें आयु संबंधी छूट दी गई थी.

इसे भी पढ़ें-आरपीएससी : इन तीन भर्ती परीक्षाओं की आयोग ने की तिथि जारी - RPSC Exams

अन्य खबरों पर ध्यान ना देने की अपील : आयोग के सचिव ने बताया की भर्ती विज्ञापन, शुद्धि पत्र तथा अन्य संबंधित सूचनाएं आयोग की ओर से आधिकारिक रूप से अभ्यर्थी को विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रदान की जाती रही है. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग संबंधित जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अविश्वसनीय स्रोतों की ओर से जारी सूचनाओं पर विश्वास ना करें.

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 2 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती 2024 के अंतर्गत राज्य सेवाएं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाएं के 387 यानी कुल 733 पदों पर भारती का विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details