नई दिल्ली:विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें प्लास्टिक सर्जरी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. आरएमएल अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला ने प्लास्टिक सर्जरी के बारे में लोगों को बारीकी से समझाया.
प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर मुकेश शर्मा ने भी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में समझाया कि किस तरह की सर्जरी की जाती है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. ये जानकारी आम लोगों को हो ताकि हर व्यक्ति इस सर्जरी द्वारा अपना इलाज करवा सकें. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि अगर लोगों को प्लास्टिक सर्जरी करवानी है तो पहले सर्जरी करने वाले डॉक्टर का एक्सपीरियंस चेक करें, क्योंकि यह बहुत क्रिटिकल सर्जरी होती है.
बता दें, इंफेक्शन, कैंसर, एक्सीडेंट, जलने या अन्य किसी कारण से शरीर के अंगों को हुए नुकसान पर प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. लेकिन प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कई सारी ऐसी भ्रांतियां हैं, जो लोगों के बीच में काफी आम है. इसलिए हर साल 15 जुलाई को विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोगों की भ्रांतियो को दूर किया जाता है.