दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्व सर्जरी दिवस पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यक्रम, लोगों को किया जागरूक - World Plastic Surgery Day 2024 - WORLD PLASTIC SURGERY DAY 2024

हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस मनाया जाता है. समय के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. इंफेक्शन, कैंसर, एक्सीडेंट, जलने या अन्य किसी कारण से शरीर के अंगों को हुए नुकसान पर प्लास्टिक सर्जरी की जाती है.

विश्व सर्जरी दिवस पर RML अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन
विश्व सर्जरी दिवस पर RML अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 10:19 AM IST

नई दिल्ली:विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें प्लास्टिक सर्जरी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. आरएमएल अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला ने प्लास्टिक सर्जरी के बारे में लोगों को बारीकी से समझाया.

प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर मुकेश शर्मा ने भी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में समझाया कि किस तरह की सर्जरी की जाती है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. ये जानकारी आम लोगों को हो ताकि हर व्यक्ति इस सर्जरी द्वारा अपना इलाज करवा सकें. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि अगर लोगों को प्लास्टिक सर्जरी करवानी है तो पहले सर्जरी करने वाले डॉक्टर का एक्सपीरियंस चेक करें, क्योंकि यह बहुत क्रिटिकल सर्जरी होती है.

विश्व सर्जरी दिवस पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन (etv bharat)

बता दें, इंफेक्शन, कैंसर, एक्सीडेंट, जलने या अन्य किसी कारण से शरीर के अंगों को हुए नुकसान पर प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. लेकिन प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कई सारी ऐसी भ्रांतियां हैं, जो लोगों के बीच में काफी आम है. इसलिए हर साल 15 जुलाई को विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोगों की भ्रांतियो को दूर किया जाता है.

एम्स अस्पताल में पब्लिक लेक्चर का आयोजन: एम्स नई दिल्ली में भी विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस मनाया गया. इस मौके पर एम्स में पब्लिक लेक्चर का भी आयोजन किया गया. जिसमें पहले एक्सपर्ट डॉक्टरों ने लोगों को इस दिन के बारे में जागरूक किया. इस दौरान पब्लिक लेक्चर में शामिल हुए लोगों ने एक्सपर्ट डॉक्टरों से कई सारे प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सवाल किए.

एम्स अस्पताल के प्रोफेसर डॉक्टर मनीष सिंगला ने बताया कि इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों में जागरुकता फैलाना है. देश भर में 2300 प्लास्टिक सर्जन है, जो आज इस दिवस को मना रहे हैं. पिछले 8 दिनों में हमने कई फ्री सर्जरी की. लोगों में प्लास्टिक सर्जरी को लेकर जो अज्ञानता है उसको दूर किया जाना जरूरी है. कुछ लोगों ने वॉकथोन किया, कुछ ने पब्लिक लेक्चर तो कुछ ने स्कूलों में जाकर लोगों को जागरूक किया.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय बजट में एम्स को 4523 करोड़ रुपये का आवंटन, जानें आरएमएल, लेडी हार्डिंग व दिल्ली के अन्य अस्पतालों को कितना मिला फंड

Last Updated : Jul 24, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details