हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग 4 घंटे रहेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग 24 नवंबर को चार घंटे ब्लॉक रहेगा. ऐसे में चार ट्रेनें रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा.

DELHI BATHINDA RAILWAY LINE
24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग 4 घंटे रहेगा ब्लॉक (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

जींद:आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर चार घंटे का ब्लॉक रहेगा. इसके कारण चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और तीन ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ये ब्लॉक सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा जो कि साढ़े तीन बजे तक चलेगा. ब्लॉक 114 नंबर फाटक पर लिया जाएगा. फिलहाल यहां निर्माणाधीन अंडरपास बन रहा है और वहां सेफ्टी फिटिंग हटाने का कार्य किया जाएगा.

जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि ब्लॉक से पहले 12482 श्रीगंगानगर इंटरसिटी और 04991 कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर ट्रेन का जींद में आगमन हो जाएगा, इसके बाद ही ब्लॉक लिया जाएगा. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. इससे 23 नवंबर को रद्द ये चार ट्रेनें रद्द होंगी-

  1. 04453 नई दिल्ली-जींद जो कि 9 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना होती है और 3 बजकर 10 मिनट पर जींद पहुंचती है.
  2. 04456 जींद-नई दिल्ली पैसेंजर जो कि ढाई बजे जींद से रवाना होती है और छह बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है.
  3. 04987 नई दिल्ली-जींद पैसेंजर जो कि नई दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होती है और दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर जींद पहुंचती है.
  4. 04988 जींद-दिल्ली पैसेंजर जो कि दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन से रवाना होती है और शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंच जाती है.

वहीं 04084 हिसार से जींद आने वाली ट्रेन को हिसार से ही दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा. 12481 श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी शकूरबस्ती जंक्शन से 50 मिनट की देरी से चलाया जाएगा. इनके अलावा रोहतक से जींद आने वाली 04971 ट्रेन को भी दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा. ये ट्रेन रोहतक जंक्शन से 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होती है जो कि दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंच जाती है.

वहीं 04456 पैसेंजर के रद्द होने के चलते 04457 को दिल्ली से जींद के लिए चलाया जाएगा. ये ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी जो कि रात 9 बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें :ETV Bharat की खबर का असर, फरीदाबाद में सभी अंडरपास के दोनों तरफ लगाए गए स्टील के गेट, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें :रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी पर सांसद धर्मबीर ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कांग्रेस सांसद भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details