नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर माताओं को शुभकामनाएं मिल रही हैं. लेकिन कुछ मां ऐसी भी हैं जिन्हें हर दिन की तरह इस खास दिन भी बच्चों का प्यार नसीब नहीं है. आज 12 मई को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया जा रहा है, जिसको लेकर देश और दुनिया की सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी भी तस्वीर देखने को मिल रही है, जहां माताओं को शुभकामनाएं तो मिल रही हैं, लेकिन उन्हें उनके बच्चों का साथ और प्यार नहीं मिल पा रहा.
माताओं ने अपने दर्द को किया बयां:दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर स्थित आर्य महिला वृद्ध आश्रम में रहने वाली सरला ने बताया कि वे पिछले 7 साल से यहां रह रही हैं. इससे पहले वह फील्ड जॉब करती थी. वह लोगों का वोटर कार्ड, पेंशन कार्ड बनवाने का काम किया करती थी. आश्रम के कमरे में रखी एक लोहे की अलमारी में लगी एक फोटो जो सबसे पहले ध्यान खींचती है. तस्वीर सरला के बेटे की हैं. सरला ने बताया कि बहुत छोटी उम्र में उनके माता पिता ने उनकी शादी कर दी थी. शादी के एक वर्ष बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. लेकिन पति के साथ रिश्ता ठीक नहीं था इसलिए अलग रहने का फैसला किया.
दिन रात मेहनत कर के अपने बेटे को पढ़ाया. अच्छी शिक्षा दी बेटा बड़ा हुआ, रोजगार के लिए उसने बिजनेस चुना. इसके बाद उसकी संगत कुछ गलत लोगों से हो गई. जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा. नम आंखों से सरला बताती हैं कि एक दिन उनका बेटा घूमने के लिए हरिद्वार गया तब उसकी उम्र 33 वर्ष थी. उसने वहां से कई स्नेह भरे मैसेज किए लेकिन वो वापस नहीं आया. बहुत इंतजार किया फिर कुछ दिन बाद मालूम हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है. आज भी उसकी बहुत याद आती है. वह जीने का एक सहारा था. जब बाहर की दुनिया में जीने की कोई वजह नहीं रही तो उन्होंने आश्रम में पनाह ले ली.
अपनी मां के साथ यहां आई थी नीलम: नीलम खुराना अपनी मां को इस आश्रम में लेकर आई थी. आज वह खुद बीते 13 वर्षों से आश्रम में रह रही हैं. उनकी एक बेटी हैं. विदेश से वापसी के बाद उनका तलाक हो गया. इस वक्त उनकी बेटी काफी छोटी थी, नीलम ने M.A तक पढ़ाई की है. उन्होंने एक शिक्षिका के तौर पर काम किया है. आज उनकी बेटी अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. उनके दो बच्चे हैं और पति आर्मी ऑफिसर है. वे छुट्टियों में उनसे मिलने आती हैं. पहले नीलम भी अपनी बेटी के घर जाया करती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण अब चलाना मुश्किल हो गया है. गर्मियों की छुट्टियां आ रही है. उनको इंतजार है कि जल्द ही उनकी बेटी आएगी और कुछ दिनों के लिए उन्हें अपने साथ ले जाएगी.