नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर शुरू हो गया है. बुधवार 25 दिसंबर को घने कोहरे से कई उड़ानों के साथ साथ ट्रेनों पर भी असर देखने को मिला. घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में रेल सेवाओं पर असर पड़ रहा है. आज भी दिल्ली आने और वापस जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ रही है और कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हो रही हैं. भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, करीब 18 रेलगाड़ियां समय से देरी से चल रही हैं.
#WATCH | A layer of fog covered parts of Delhi as the minimum temperature dropped to 7°C with a forecast of dense fog, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Visuals from New Delhi railway station pic.twitter.com/PfzNegkaQ6
गुरुवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिससे परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
26 दिसंबर की सुबह देरी से चल रही ट्रेनों की सूची:
- 12338 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 80 मिनट की देरी
- 12281 दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटा 40 मिनट की देरी
- 12383 पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा 40 मिनट की देरी
- 14049 गोंडा दिल्ली एक्सप्रेस 70 मिनट की देरी
- 14015 सद्भावना एक्सप्रेस 36 मिनट की देरी
- 22419 सुहेलदेव सुपरफास्ट 40 मिनट की देरी
- 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी
- 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 48 मिनट की देरी
- 12367 विक्रमशिला 65 मिनट की देरी
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट की देरी
- 12229 लखनऊ मेल 98 मिनट की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें:
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions. https://t.co/t4gHiFIqd8 pic.twitter.com/QtzAPLUAAZ
— ANI (@ANI) December 26, 2024
- महिला रेलवे कर्मचारी का दर्द! 'मुझे गर्भपात का सामना करना पड़ा', रोटेशनल ट्रांसफर नीति की उठाई जा रही मांग
- कमरे के लिए सड़कों पर नहीं भटकेंगे रेल यात्री, 100 रुपये में स्टेशन पर ही मिलेगा होटल, जानें कैसे करें बुकिंग
कैसे लगा ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक?
ज्यादातर ट्रेनें बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश से दिल्ली की तरफ आने वाली ट्रेनें हैं जो लेट चल रही हैं, ट्रेनें उधर से जब लेट आ रही हैं तो वापसी में भी ट्रेनें लेट छूट रही हैं, ऐसे में लोगों को घने कोहरे की वजह से यात्रा करने में भी परेशानियां हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:
- कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 20 से ज्यादा देरी से चल रहीं
- कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली, न्यूनतम तापमान 8 °C, IMD ने जारी किया ALERT
- दिल्ली आने -जाने वाली कई ट्रेनें चल रही हैं लेट, घर से निकले से पहले देख लें लेट ट्रेनों की लिस्ट
- दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन तो कोहरे ने मचाई आफत, विजिबिलिटी बेहद कम, कई फ्लाइट्स प्रभावित, दो दिन का Alert