लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के लाल बाग में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहराइच में प्रशासन अन्याय कर रहा है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि भाजपा को वहां अपनी हार दिख रही है. इसी कारण चुनाव टाल दिया. भाजपा ने जंग से पहले ही मैदान छोड़ दिया है.
मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्ति की ओर:अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलते हुए महर्षि वाल्मीकि को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जेपी एनआईसी को भव्य बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने में व्यस्त है. जिनका कार्यकाल 8 साल का रहा हो और जिन्होंने बुलडोजर चलाकर अन्याय कराया हो, वे जाते-जाते क्या नया करेंगे. मुख्यमंत्री का समय अब समाप्ति की ओर है.
बहराइच में शासन-प्रशासन विफल:बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने शासन और प्रशासन को पूरी तरह से विफल बताया. कहा कि जो लोग 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते थे, वे इतने बड़े आयोजन के बावजूद पर्याप्त पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं दे पाए? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बहराइच में अब प्रशासन अन्याय कर रहा है. अखिलेश ने सपा सरकार में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी वापस लिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि जब समाजवादी सरकार सत्ता में आएगी, तो वाल्मीकि समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा.