झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार की तर्ज पर झारखंड के सरकारी डॉक्टरों को मिलेगा डायनेमिक एसीपी का लाभ! सिविल सर्जनों को डीसी लेवल की मिलेंगी सुविधाएं - JHARKHAND GOVERNMENT DOCTORS

अब बिहार की तर्ज पर झारखंड के सरकारी डॉक्टरों को भी डायनेमिक एसीपी का लाभ मिलेगा. सिविल सर्जनों को डीसी लेवल की सुविधाएं मिलेगी.

JHASA
मंत्री इरफान अंसारी के साथ झासा के सदस्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 9:20 PM IST

रांची: झारखंड में सरकारी डॉक्टरों के संगठन झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) की नई निर्वाचित कमिटी ने आज पदभार ग्रहण कर लिया.
रांची के IMA भवन सभागार में वर्ष 2025-27 सत्र के लिए इस नई कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी शामिल हुए.
शपथग्रहण सह पदभार ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने चिकित्सकों के हित में कई घोषणाएं की. उन्होने कहा कि झारखंड के चिकित्सा सेवा संवर्ग के डॉक्टरों को भी बिहार के तर्ज पर डायनेमिक एसीपी का लाभ दिया जाएगा.


इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र और खासकर डॉक्टरों के लिए ऐसी पॉलिसी बनाने जा रही है जिससे दूसरे राज्यों के डॉक्टर्स भी राज्य में सेवा देने के लिए आकर्षित होंगे.

झासा के इन पदाधिकारियों ने पदभार किया ग्रहण

झासा के जिन पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया उनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह, सचिव डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय सिंह,कोषाध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन खेस, संयोजक डॉ शरद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष(संथाल परगना )डॉ मोहन पासवान, उपाध्यक्ष (महिला कोषांग)डॉक्टर मुसर्रत यामिनी, उपाध्यक्ष मुख्यालय डॉक्टर शमीम और संयुक्त सचिव (मुख्यालय) डॉ अजीत कुमार शामिल हैं.

झासा के नई कार्यकारिणी के शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नई कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के चिकित्सकों के हितों को ध्यान में रखकर कई फैसले लेने जा रही है.

  1. झासा की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के तर्ज पर झारखंड के चिकित्सकों को भी डायनामिक ACP देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य राज्य ,झारखंड के नियमों का अनुसरण करेंगे ऐसा नियम वह बनाने जा रहे हैं.
  2. स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि opd की पाली, पूर्व की भांति 09 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक ही चलेगी.
  3. राज्य के सभी सिविल सर्जन को सुविधाएं उनके पद के अनुरूप मिलेगा ,जिले में उनके समकक्ष अधिकारी (उपायुक्त ) होते हैं,इसलिए सुविधाएं भी उनके बराबर के उपलब्ध कराए जाएंगे.
  4. स्वास्थ्य मंत्री ने पलामू में पिछले 02 महीने से बायोमेट्रिक को लेकर चिकित्सकों की अवरूद्ध की गई वेतन निकासी को गलत ठहराया और इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.


बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवहारिक कठिनाई को समझना होगा- झासा

झासा अध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को बायोमेट्रिक से संबंधित व्यावहारिक कठिनाइयों से अवगत कराया. वहीं सचिव ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने चिकित्सकों की अन्य समस्याओं की चर्चा की. झासा की उपाध्यक्ष डॉ मुसर्रत यामिनी ने महिला चिकित्सकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

झासा का आजीवन मानद सदस्य बनें मंत्री डॉ इरफान अंसारी

कार्यक्रम में एक अन्य खास बात यह रही कि झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस के डॉक्टरों के संगठन झासा में स्वास्थ्य मंत्री को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई. जब पत्रकारों ने इस मुद्दे को उठाया कि झारखंड चिकित्सा संवर्ग को जॉइन किये बिना कोई डॉक्टर झासा का सदस्य कैसे बन सकता है? तो झासा की ओर से बताया गया कि कार्यकारिणी से सहमति लेकर सर्वसम्मति से स्वास्थ्य मंत्री को झासा का मानद सदस्यता प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें:
अब सरकारी डॉक्टर ड्यूटी आवर में किसी भी समय एक बार बनाएंगे हाजिरी, झासा ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस बहिष्कार का फैसला लिया वापस

हड़ताल पर जाएंगे SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स! स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर टिका है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details