उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने फिर की योगी की तारीफ; बोले- कल्याण सिंह जैसा शासन, सीएम ने बाबू जी को बताया संघर्ष की मूर्ति - Keshav Maurya Praise CM Yogi - KESHAV MAURYA PRAISE CM YOGI

केशव प्रसाद मौर्य ने लंबी तकरार के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. साथ ही प्रखर हिंदुत्व का समर्थन किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस तरह से कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही कुछ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय में भी है.

Etv Bharat
लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य एकसाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 5:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू गौरव दिवस मनाया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच लंबे समय से चल रही रार समाप्त होती हुई नजर आई.

कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने लंबी तकरार के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. साथ ही प्रखर हिंदुत्व का समर्थन किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस तरह से कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही कुछ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय में भी है.

लखनऊ में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके पहले केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के एक कार्यक्रम में मंच से योगी को देश का सबसे बेहतर और प्रभावशाली मुख्यमंत्री बता चुके हैं. मगर लखनऊ के इतने बड़े कार्यक्रम में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके पुराने सारे विवादों को समाप्त करने का एक तरह से एलान कर दिया है.

हिंदू गौरव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत कल्याण सिंह को संघर्ष की मूर्ति बताया. उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व के शलाका पुरुष थे. जिनकी वजह से हम राम जन्मभूमि पर आज भव्य मंदिर देख रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि कल्याण सिंह ने शून्य से शिखर तक की यात्रा की थी. वो विधायक भी थे, सांसद भी थे. कांग्रेस के आपातकाल आंदोलन में जेल भी गए. रामजन्मभूमि आंदोलन के बाद जो प्रचंड बहुमत सरकार आई उसके मुख्यमंत्री भी रहे.

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. कल्याण सिंह कोई व्यक्ति अचानक नहीं बनता है. उसके लिए त्याग बलिदान संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया और रामजन्मभूमि आंदोलन को जारी रखा.

अयोध्या रामजन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण के समय पूरे सनातनियों में एक उत्साह देखने को मिला था. बाबू कल्याण सिंह ने कहा था सरकार जाना हो तो जाए, मैं रामभक्तों पर लाठी नहीं चलाऊंगा. उन्होंने समाज का विभाजन करने वाली ताकतों से दूरी बनाए रखी. राजनीति उनके लिए स्वार्थों की पूर्ति करने का माध्यम कभी नहीं बना. मूल्यों आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया.

हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में कल्याण सिंह के पुत्र पूर्व सांसद राजबीर सिंह राजू भैया, पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी आए, जिनका सभी ने स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बदले सुर, बोले- योगी जैसा कोई नहीं, सभी मुख्यमंत्रियों में श्रेष्ठ

Last Updated : Aug 21, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details