शिमला: थाने का सेटअप... खाकी वर्दी ...पुलिस का रौब और जेल भेज देने का खौफ. साइबर अपराधियों के बनाए इस जाल से निकलना बेहद मुश्किल है. वो कोई भी चाल चल सकते है, इस ब्लाइंड गेम में जो डर गया समझो फंस गया. फेक कॉल, नौकरी दिलवाने का झांसा या आपके किसी रिश्तेदार बनकर आपको फंसाया जा सकता है. बढ़ते साइबर फ्रॉड कॉल्स से कैसे सावधान रहें इसको लेकर आज सेफर इंटरनेट डे के खास मौके पर ETV BHARAT की टीम ने साइबर अपराध विभाग के DIG मोहित चावला से बात की.
सेफर इंटरनेट डे पर हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि आखिरकार साइबर ठगी क्या है? आज के समय में साइबर ठग किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. सेफर इंटरनेट डे पर हम आपको बताएंगे कि कैसे साइबर ठगी से खुद को बचाना है.
साइबर क्राइम क्या है ?
टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल फोन, इंटरनेट हमारे जीवन का एक बेहद ही अभिन्न हिस्सा बन गया है. एक तरफ जहां इंटरनेट के कई फायदे हैं, वहीं इसके नुकसान भी हैं. IPS मोहित चावला बताते हैं कि, 'साइबर स्पेस एक वर्चुअल स्पेस है, ये फिजिकल स्पेस नहीं है. साइबर अपराध यानि कि 'ऑनलाइन अपराध', जो इंटरनेट या डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल करके किया जाता है. 'ऑनलाइन अपराध' में ऑनलाइन की गई धोखाधड़ी , इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड, साइबर स्टॉकिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं.' आज भी दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इस तरह के अपराधों की जानकारी नहीं होती. पढ़े लिखे लोग भी शातिरों के इस जाल में फंस जाते हैं और ऑनलाइन अपराध का शिकार हो जाते हैं.इन तरीकों से शिकार बना रहे ठग ?
फाइनेंशियल फ्रॉड के 75 प्रतिशत मामले
सावधान रहेंगे तो धोखाधड़ी से बचेंगे क्योंकि फ्रॉड कहीं भी हो सकता है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साइबर क्राइम में 75% मामले फाइनेंशियल फ्रॉड के होते हैं. 25% फ्रॉड सोशल मीडिया के जरिए होते है. IPS मोहित चावला ने बताया कि, 'हिमाचल में हर रोज 4 में से 3 शिकायतें फाइनेंशियल फ्रॉड की होती हैं. स्टॉक मार्केट स्कैम, जॉब के नाम पर ठगी, इन्वेस्टमेंट स्कैम, OTP स्कैम और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों से फाइनेंशियल फ्रॉड किया जा रहा है.'
माह | साल 2024 में शिमला साइबर कार्यालय में आई शिकायतें | |
फाइनेंशियल फ्रॉड | सोशल मीडिया फ्रॉड | |
जनवरी | 1075 | 254 |
फरवरी | 909 | 195 |
मार्च | 807 | 224 |
अप्रैल | 647 | 176 |
मई | 767 | 192 |
जून | 689 | 204 |
जुलाई | 731 | 210 |
अगस्त | 230 | 160 |
सितंबर | 161 | 157 |
अक्टूबर | 186 | 136 |
नवंबर | 109 | 136 |
दिसंबर | 94 | 132 |
कुल | 6405 | 2176 |
फाइनेंशियल फ्रॉड क्या है
फाइनेंशियल फ्रॉड का मतलब है पैसों की धोखाधड़ी. जब किसी मामले में ऑनलाइन तरीके जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई के जरिए पैसों की ठगी होती है तो उसे ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड कहते हैं. इसमें साइबर ठग आपको कोई प्रलोभन, निवेश के नाम पर औ अन्य झूठी जानकारी देकर, डरा धमका कर पैसे ऐंठ सकता है.
डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि स्कैमर्स आपको कई तरह से निशाना बना सकते हैं जैसे
जॉब स्कैम