दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: होली के दिन 12 हजार से अधिक लोगों के काटे गए चालान, 18 वाहनों को किया गया सीज - 12000 people were challaned - 12000 PEOPLE WERE CHALLANED

नोएडा में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में होली के दिन सोमवार को 12 हजार 284 लोगों का चालान किया गया. इसके साथ ही 18 वाहन सीज किये गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 4:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:होली के दिन नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई. होली के दिन यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 12 हजार लोगों के चालान काटे गए. वहीं स्कूटी से स्टंट करने वाली लड़की की स्कूटी की चालान 33 हजार का चालान किया गया है. वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को भी सीज किया गया है.

होली के दिन डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. जिममें ई-चालान और सीज एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: तीन घंटे के भीतर नहीं कराई प्रदूषण जांच तो कटेगा 10 हजार का चालान, 100 पेट्रोल पंपों पर लगेगा सीसीटीवी

कमिश्नरेट नोएडा में बिना हेल्मेट के 8110 चालान काटे गए. वहीं बिना सीट बेल्ट के 372, तीन सवारी के 906, मोबाइल फोन का प्रयोग के 82, नो-पार्किंग के 402, विपरीत दिशा के 633, ध्वनि प्रदूषण के 79, वायु प्रदूषण के 32, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 337, रेड लाईट उल्लंघन के 441, बिना डीएल के 172, ओवर स्पीड के 306 और अन्य यातायात नियम तोड़ने वालो के 412 के ख़िलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही कुल ई-चालान 12284 और 18 वाहनों को सीज किया गया.

वहीं कुछ स्थानों पर लोग शराब के नशे में स्टंट करते हुए भी देखे गए, जिनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की स्कूटी पर स्टंट करते हुए देखी गई और फिर स्कूटी से नीचे गिर गई. ट्रैफिक विभाग ने 33000 का चालान किया है.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में अगर पुलिसकर्मी भी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: होली पर हुडदंगियों पर सख्त दिखी दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के कटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details