दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, बजरंगबली के जयकारों से गूंजा प्रांगण - HANUMAN JAYANTI 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

HANUMAN JAYANTI 2024 : हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है. इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज मंगलवार को मनाया जा रहा है. जयंती को लेकर राम मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन पूजन किए.

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:30 PM IST

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

नई दिल्ली:पूरे देश भर में आज हनुमान जन्मोत्सव की सुबह से ही धूम देखी जा रही है. देश भर के हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हनुमान जयंती के मौके पर आज दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की इस मौके पर जय बजरंगबली के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. मंगलवार सुबह 4:00 बजे से ही कनॉट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

मंगलवार 23 अप्रैल को आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. राजधानी दिल्ली के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हनुमान जन्मोत्सव की मौके पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर प्रांगण में चारों तरफ जय श्री राम जय बजरंगबली के नारे गूंजे. इसके साथ ही दिल्ली के अन्य जगहों पर जिसमें करोल बाग़ और चांदनी चौक के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें :हनुमान जयंती 2024: संकटमोचन की पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष उपाय -

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी पार्टी के द्वारा 250 से अधिक बूथ और मंडल स्तर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी भी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात की जानकारी दी है कि मंगलवार 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली में सभी बीजेपी के कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में अपने मंडल और बूथ स्तर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करेंगे. इसके साथ ही सुंदरकांड प्रभात फेरियां शोभा यात्राएं भी दिल्ली में आज निकाली जा रही है.

हनुमान जयंती को श्रद्धालु ‘हनुमान जन्मोत्सव’ भी कहते हैं क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर शरीर मौजूद हैं. हालांकि मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों को दर्शन करवाने के लिए सेवादारों को भी तैनात किया गया है इसके साथ ही सड़क पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि सड़क पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले . तपती धूप में श्रद्धालुओं का ध्यान रखने के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से सेवादार श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध करा रहे हैं. भक्तों की लाइन इतनी लंबी है कि दर्शन के लिए कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.


वही दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि दर्शन करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन यहां कि व्यवस्था ठीक नहीं है. लोग सुबह से लाइन में लगे हैं. धक्का-मुक्की हो रही है. हनुमान जयंती पर हर साल भक्तों की भीड़ उमड़ती है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि मंदिर प्रशासन की तरफ से सेवादार भी लगे हुए हैं और दिल्ली पुलिस के जवान सीआईएसएफ के जवान भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए मंदिर में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :हनुमान जन्मोत्सव के मद्देनजर सजकर तैयार हुआ दिल्ली का प्राचीन हनुमान मंदिर, उमड़ेगी भक्तों की भारी भीड़

Last Updated : Apr 23, 2024, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details