नई दिल्ली/गाजियाबाद: शारदीय नवरात्रि का पर्व बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा को समर्पित है. रविवार, 6 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि का चौथा दिन है. मां कूष्मांडा देवी दुर्गा का चौथा स्वरूप है. नवरात्रि के चौथे दिन विधि विधान से मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है.
मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी और आदिशक्ति भी कहा जाता है. नवरात्रि की चतुर्थी तिथि को मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से यश, वैभव, आरोग्य और लंबी आयु की प्राप्ति होती है. सभी प्रकार के पाप, कष्ट और दुखों से मुक्ति मिलती है.
० पूजा विधि: शारदीय नवरात्र की चतुर्थी तिथि को ब्रह्म मुहूर्त में उठें. दैनिक दिनचर्या समेत स्नान आदि से निवृत होकर साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. घर के मंदिर की साफ सफाई करें और पूजा के स्थान की गंगाजल छिड़क कर शुद्धि करें. चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. नारंगी रंग के कपड़े पहनकर मां कूष्मांडा की मूर्ति की स्थापना करें. मां के समक्ष दीप जलाएं. पूजा का संकल्प लें. पुष्प, धूप, दीप, नवैद्य आदि मां को चढ़ाए. विधि विधान से मां कूष्मांडा की पूजा करें. पूजा के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पूजा की समाप्ति के बाद मां की आरती करें और उनका प्रिय भोग अर्पित करें. पूजा के पश्चात परिवार के सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण करें.
० पूजा का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रद्धा भाव और विधि विधान से मां कूष्मांडा की पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. जीवन में आ रहे कष्ट और बाधाएं समाप्त होती हैं. कारोबार और नौकरी में नए रास्ते बनते हैं. घर में आर्थिक स्थिरता और संपन्नता का स्थाई वास होता है. मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.
० मां कुष्मांडा पूजा मंत्र
सर्व स्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते।
भयेभ्य्स्त्राहि नो देवि कूष्माण्डेति मनोस्तुते।।
ओम देवी कूष्माण्डायै नमः॥