लखनऊ: देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से मेरठ के बीच संचालन शुरू हो गया. चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच से ये ट्रेन चलाई गई. ट्रेन के पहले सफर में 125 यात्री सवार हुए. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक दिन पहले मेरठ से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची थी, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था. लखनऊ में रविवार को प्राइमरी मेंटेनेंस के बाद ट्रेन नियमित रूप से चलनी शुरू हुई.
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से दोपहर पौने तीन बजे वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ के लिए रवाना हुई. प्लेटफॉर्म पांच पर यात्रियों में ट्रेन को लेकर खासी खुशी देखने को मिली. पहले दिन ट्रेन की चेयरकार में 84 यात्री लखनऊ से सवार हुए, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 31 यात्रियों ने टिकट बुक करवाए. ट्रेन रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी. सोमवार को ट्रेन सुबह मेरठ से चलकर दोपहर को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.