दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पापा तुम जल्दी वापस आओगे'; फादर्स डे से पहले बच्चों ने जेल में बंद अपने पिता को भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज रेडियो पर हुआ प्रसारित - fathers day 2024 - FATHERS DAY 2024

Children sent greeting cards to father in jail: फादर्स डे को लेकर डासना जेल की तरफ से इस बार अनूठी पहल की गई, जिसके तहत बच्चों ने जेल में बंद अपने पिता को ग्रीटिंग कार्ड्स भेजे. इसमें पिता के लिए बच्चों ने प्यारे-प्यारे संदेश लिखे थे..

बच्चों ने जेल में बंद पिता को भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स
बच्चों ने जेल में बंद पिता को भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:41 PM IST

डासना जेल की अनूठ पहल (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हमारी जिंदगी में पिता का अहम योगदान होता है. पिता ही ऐसा व्यक्ति होता होता है जो बिना कुछ कहे हमारे दुख, दर्द, पीड़ा और ख्वाहिशों को समझता है. हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने और हमें तमाम आराम देने के लिए पिता जी तोड़ मेहनत करते हैं. पिता के त्याग को धन्यवाद करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस बार यह 16 तारीख को मनाया जाएगा.

इस बार फादर्स डे से पहले डासना जेल प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल की गई, ताकि जेल में बंद लोगों के बच्चे और उन्हें शुभकामनाएं भेज सकें. इसके तहत जेल में बंद लोगों के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड्स भेजे. इंडिया विजन फाउंडेशन ने परिवारों से ग्रीटिंग इकट्ठा कर जेल प्रशासन को सौंपे, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा ये ग्रीटिंग कार्ड्स विभिन्न बच्चों के पिता तक पहुंचाए गए. साथ ही ग्रीटिंग कार्ड्स पर लिखे संदेशों को जेल परिसर में मौजूद रेडियो स्टेशन से प्रसारित किया गया.

यह भी पढ़ें-बेटी ने पिता को लिवर डोनेट कर दी 'नई जिंदगी', लोगों के लिए बनी प्रेरणा

जेल में बंद सभी बंदियों ने बच्चों के द्वारा भेजे गए संदेशों को सुना. किसी ने ग्रीटिंग कार्ड में लिखा पापा तुम मेरी ताकत हो, तुम कभी हारना मत. तुम जल्दी वापस हमारे साथ होगे, तो किसी ने लिखा कि पापा आप मेरे सुपर हीरो हो. जिला कारागार गाजियाबाद के अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा, हर बच्चे की ख्वाहिश होती है कि फादर्स डे पर वह अपने पिता को ग्रीटिंग भेज सके. इस बार इंडिया विजन फाउंडेशन और जेल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बच्चों के संदेश पिता तक पहुंचाए गए. जेल प्रशासन बंदियों का गार्जियन भी होता है. ऐसे में हमारा प्रयास है की जेल में बंदियों की भावना का भी ख्याल रख सके. हमें उम्मीद है कि यहां मौजूद पिताओं को जब अपने बच्चों का संदेश मिलेगा, तो उनमें एक सकारात्मक सोच विकसित होगी. ऐसे में कहीं न कहीं अपने बच्चों के लिए वह एक बेहतर व्यक्ति बनने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा डीबीटी का लाभ, 89 फीसदी विद्यार्थियों के बैंक खाते खुले

ABOUT THE AUTHOR

...view details