इंदौर: पुलिस ने ईडी की शिकायत पर लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता के दो परिचितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पिछले दिनों ईडी ने इंदौर में कांग्रेस नेता और उनके कुछ परिचितों के यहां दबिश दी थी. इस दौरान ईडी को कई तरह की अनियमितताएं मिली थीं. जिसको लेकर ईडी ने पुलिस से शिकायत की थी.
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसुड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले वरुण के घर पर ईडी विभाग ने दबिश दी थी. इस दौरान ईडी को कई जानकारियां मिली थीं. जिसके बाद ईडी ने लसुड़िया पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था. मामले में लसुड़िया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
कारोबारी तरुण और वरुण पर बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4) के तहत दर्ज हुआ केस
लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक "बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4) के तहत तरुण और वरुण पर ईडी के पत्र के बाद कार्रवाई की गई है. ईडी ने 17 दिसंबर को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम- 1999 के प्रावधान के तहत देश के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. इसी कड़ी में लसुड़िया क्षेत्र में स्थित तरुण श्रीवास्तव और वरुण श्रीवास्तव के यहां भी कार्रवाई की गई थी."
- सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर तक कैसे पहुंची ईडी, रेड में मिला करोड़ों का विदेशी सोना
- सौरभ शर्मा व उसके साथी चेतन गौर के पास अब तक क्या मिला, ED ने जारी की लिस्ट
उन्होंने आगे कहा, "इस दौरान ईडी को जानकारी लगी थी कि दोनों अवैध गतिविधियों, साइबर अपराध, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी, डब्बा ट्रेनिंग में शामिल हैं. इन्होंने डब्बा ट्रेनिंग और सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियों के लिए विभिन्न म्युचुअल अकाउंट और अनधिकृत सिम का इस्तेमाल किया है. ईडी को यह भी जानकारी लगी थी कि आरोपियों ने बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन किया है. दूसरों के सिम और बैंक खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी की अपराध की साजिश रची है."