भरतपुर:पांच दिवसीय दीपोत्सव के अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने और घर में सुख शांति व समृद्धि के लिए श्रद्धालु विविध प्रकार से मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु, गणेश जी और मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस त्योहार पर शास्त्रों में विविध प्रकार के दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया गया है. माना जाता है कि गरीबों के साथ ही बेजुबान जीव जैसे पक्षी, चींटी, मछली, श्वान आदि को भी भोजन कराने का विशेष फल प्राप्त होता है. आईए जानते हैं दीपावली के त्योहार पर किस जीव को भोजन और दान करने से किस फल की प्राप्ति होती है.
पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज के अवसर पर विविध प्रकार के दान किए जा सकते हैं. यदि त्योहार के अवसर पर चीटियों को पका हुआ आटा मीठा मिलाकर डाला जाए, तो इसके बहुत ही शुभ फल प्राप्त होते हैं. चीटियों को भोजन यानी आटा खिलाने से व्यक्ति के जीवन से कालसर्प दोष, पितृ दोष जैसे कई दोषों का निवारण हो जाता है और जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है.
पढ़ें:Rajasthan: नहीं होगी अकाल मृत्यु, नरक चतुर्दशी को जलाए यम का दिया, परिवार में आएगी समृद्धि