उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व विधायकों को अंत्येष्टि में दिया जाएगा राजकीय सम्मान - UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION

उत्तराखंड में पूर्व विधायकों के निधन पर राजकीय सम्मान से की जाएगी अंत्येष्टि,सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह-पूर्व विधायक चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र (फोटो सोर्स- Information Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 5:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में चल रहा है. आज सदन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह और ज्वालापुर के पूर्व विधायक स्व. चंद्रशेखर भट्टे वाले को श्रद्धांजलि दी गई. सीएम धामी ने कहा कि मनमोहन सिंह जो प्रेरणा समाज को देकर गए निश्चित रूप से लोग उससे आगे बढ़ेंगे. जितने वो साधारण थे, उतना ही उनका असाधारण व्यक्तित्व भी था. उनका योगदान बहुत बड़ा है, उनका निधन सबके लिए अपूरणीय क्षति है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं. सरलता और गंभीरता की प्रतिमूर्ति थे. उनका देश के लिए योगदान आने वाली पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. वो आर्थिक सलाहकार, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, आरबीआई के गवर्नर रहे.

देश को उन्होंने ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में जो काम किया, उसकी छाप आज भी भारत की आर्थिक व्यवस्था में नजर आता है. साल 1987 में उन्हें पद्म विभूषण की उपाधि से सुशोभित किया गया. इसके बाद तमाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया. जाहिर होता है कि उनका कद कितना बड़ा था. इसके अलावा पूर्व विधायक स्व. चंद्रशेखर को भी नेता प्रतिपक्ष ने श्रद्धांजलि दी.

विधायक विधायक मोहम्मद शहजाद ने कही ये बात:बसपाविधायक मोहम्मद शहजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे देश को आर्थिक ऊंचाई पर ले गए. वो खुद इस बात को स्वीकार करते हैं. उन्होंने पूर्व विधायक स्व. चंद्रशेखर को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. पूर्व विधायक को अंत्येष्टि में जो राजकीय सम्मान मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रहा है.

क्या बोले सतपाल महाराज और प्रीतम सिंह?पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल ऐतिहासिक माना जाता है. वहीं, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन परिचय हम सबको दिशा देने वाला है. हमने ऐसा व्यक्तित्व खोया है, जिसकी देश को आवश्यकता थी. उन्होंने पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले को भी याद किया.

समाज में काम करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से हो, हमारा ये प्रयास होता है. जो भी पूर्व विधायक होंगे या समाज में उल्लेखनीय काम किया होगा, उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी.- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details