इटावा:अयोध्या में हुई घटना को लेकर सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा के प्रवक्ता पवन पांडे बयान का समर्थन किया है. कहा है कि घटना में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्यवाही हो. कहा कि अयोध्या में उपचुनाव है इसलिए भाजपा के लोग इस घटना की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा के नेताओं का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. शिवपाल ने सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का नार्को टेस्ट कराए जाने की भी बात कही. बता दें कि केशव ने एक्स पर पोस्ट कर सपा पर निशाना साधा था. कहा था कि, 'रेपिस्टों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है. अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है. सपा होगी सफा.'
इधर इटावा में शिवपाल ने इस पर पलटवार किया है. कहा कि पीड़ित और आरोपी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. अयोध्या रेप कांड मामले में सरकार द्वारा आरोपी के खिलाफ की गई बुलडोजर करवाई न्यायोचित नहीं है. उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल मामले को तूल देने का एक तरीका लगता है. शिवपाल यादव ने आशंका जताई कि अयोध्या में उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा इस मामले को जानबूझकर उठा रही है.