उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर बोले- रेप और नकली नोट छापने के मामले में सपाई सबसे आगे - OM PRAKASH RAJBHAR - OM PRAKASH RAJBHAR

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर किया जुबानी हमला, कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी पिट चुकी है

शोषित वंचित समाज जोड़ो महा रैली
शोषित वंचित समाज जोड़ो महा रैली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 9:40 PM IST


गाजीपुर:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को शोषित वंचित समाज जोड़ो महा रैली में शामिल हुए. मंच से कहा कि महाराजा सुहेलदेव 40 किलो की तलवार चलाते थे तो हम तो 5 किलो तो तलवार चला ही सकते हैं. कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी पिट चुकी है. उन्होंने कहा कि अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ है.

उन्होंने दावा किया कि 2027 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. अमेठी में चार दलितों की हत्या पर मायावती और अखिलेश यादव द्वारा पुलिस और सरकार पर सवाल उठाने पर कहा कि ये लोग गलत बोल रहे हैं. इसका खुलासा हो चुका है. यह प्रेम प्रपंच का मामला है. अब इसमें पुलिस या सरकार क्या कर सकती है. ये लोग अपने गिरहबान में झांक कर देखें. एक जाति का नाम लेकर पूरे प्रदेश का माहौल खराब करते हैं. एक जाति का नाम लेकर के पूरे प्रदेश का माहौल खराब करते हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)


मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तो 400 एनकाउंटर हुए थे. अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है. 67 मुसलमान, 20 ब्राह्मण, 19 राजपूत, 17 जाट गुर्जर, 16 यादव और 26 अति पिछड़ा और 24 अन्य लोगों का एनकाउंटर हुआ है. इस पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं ये लोग. प्रदेश में कहीं देंगे नहीं हो रहे है, कहीं कर्फ्यू नहीं लग रहे हैं, कहीं कोई अधिकारी गड़बड़ नहीं कर रहा है. थाने से गड़बड़ी हो रही है तो अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी उसे संज्ञान में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. रेप की घटनाओं पर उन्होंने समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि रेप में ज्यादातर तो समाजवादी पार्टी के लोगों का ही नाम आ रहा है. अयोध्या, कन्नौज, मऊ की वारदात इसका उदाहरण है. कुशीनगर में नकली नोट छापने वाले सब समाजवादी पार्टी के लोग ही सामने आ रहे हैं, ऐसा जांच में सामने आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-अब विकासखंड स्तर पर नियुक्त होंगे ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, करेंगे तकनीकी सहायता: ओमप्रकाश राजभर

ABOUT THE AUTHOR

...view details