चन्दौली :कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को शहर में पहुंचे. चकिया के सैदुपुर स्थित बौद्ध स्थली घुरहूपुर में आयोजित समारोह में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. सबसे पहले महात्मा गौतम बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्होंने नमन किया. इसके बाद जनसभा में कहा कि जीरो पॉवर्टी स्कीम का 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया है. इससे गरीबों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपराधियों में भी जाति नजर आ रही है, जबकि वर्तमान सरकार अपराधों पर रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों की कोई जाति नहीं होती और एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों में ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़े, दलित सहित अन्य जातियों के लोग भी हैं. यही नहीं प्रदेश में अपराध व खासकर महिला अपराधों में सपा नेता ही संलिप्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर कन्नौज तक सभी महिला अपराधों में सपा नेता का नाम सामने आ रहा है.
उन्होंने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच चल रहे खींचतान को लेकर चुटकी ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 70 सालों में राहुल गांधी को पिछड़े व दलित दिखाई नहीं देते थे, अब चुनाव के समय पिछड़े व दलित आरक्षण की राजनीति कर घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं. अमेरिका में कहते है कि आरक्षण खत्म कर देंगे, चुनाव में आएंगे तब उन्हें पता चल जाएगा.