जयपुर:राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा रहे राजस्थान के शूटर अनंतजीत सिंह नरूका और और महेश्वरी चौहान का सम्मान किया गया. शूटिंग के स्किट इवेंट में राजस्थान के दोनों शूटर ब्रांज मेडल से चूक गए थे, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का कहना है कि पहली बार ओलंपिक में पहुंचना और इस तरह का प्रदर्शन करना उनके लिए काफी यादगार क्षण रहा है.
इस मौके पर अनंतजीत सिंह नरूका ने कहा कि ओलंपिक में पहुंचना और देश का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है. इस बार उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. वे अपनी कमियों को दूर करके देश के लिए मेडल जीतने का प्रयास करते रहेंगे. वहीं महेश्वरी चौहान ने कहा कि ओलंपिक में पहुंचने के बाद आपकी एक नई जर्नी शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि इसमें आप अपने आप को बेहतर तरीके से तैयार करते हैं और यह भी तैयारी करनी होती है कि एक टूर्नामेंट का प्रेशर किस तरह हैंडल किया जाए. चौहान ने कहा कि वे आगामी इंटरनेशनल इवेंट्स की तैयारी में वे जुट गई हैं.