कुल्लू:जिला की मणिकर्ण घाटी के रशोल गांव में एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. वहीं, महिला के पति को भी जान से मारने का प्रयास किया गया. फिलहाल बुजुर्ग की हालत नाजुक है और उनका कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
संजीव चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया "शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. हालांकि मौत के कारणों की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी. मृतक महिला की पहचान गंगा देवी निवासी रशोल के तौर पर हुई है."
मंगलवार देर रात को पति-पत्नी घर पर अकेले थे. इस दौरान कुछ लोग चोरी के इरादे से घर में घुसे. यहां बुजुर्ग दंपति को देखकर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया.