राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत, पुत्र सहित दो घायल - Road accident in Chittorgarh - ROAD ACCIDENT IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ के देवरी के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए.

ROAD ACCIDENT IN CHITTORGARH
ROAD ACCIDENT IN CHITTORGARH (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 11:11 AM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर गत रात हुई एक दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन एक गंभीर घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी कालिका माता के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे कि देवरी के पास उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. सूचना पर भदेसर पुलिस अस्पताल पहुंची.

पुलिस के अनुसार भदेसर थाना अंतर्गत गणपत खेड़ा मेवाती 62 वर्षीय चतरु पुत्र प्यारा भील अपने पुत्र 16 वर्षीय उदयलाल और भांजे अगोरिया, भदेसर निवासी 40 वर्षीय मिठू लाल के साथ शनिवार शाम मोटरसाइकिल से दुर्ग स्थित कालिका माता के दर्शन के लिए आए थे. दर्शन के बाद तीनों ही अपने घर लौट रहे थे कि देवरी के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस बीच रास्ते से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलवाई. दुर्घटना में घायल उदयलाल की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने चतरू और मिट्ठू लाल को उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन चतरू ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में मिठू लाल को उदयपुर भेजते हुए परिवार के लोग बीच रास्ते से चतरू का शव लेकर जिला चिकित्सालय लौट गए. पुलिस ने शव मुर्दा घर में रखवाया और भदेसर पुलिस को सूचना दी. उदयलाल का ट्रामा वार्ड में उपचार जारी है. पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें :शादी की खुशियां मातम में बदली, खरीदारी कर गांव लौटते समय सड़क हादसा, दूल्हे के दो चचेरे भाइयों की मौत - road accident in barmer

घायल उदयलाल ने बताया कि माता के दर्शन के बाद वे लोग अपने घर जा रहे थे कि अचानक पीछे से एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. उसे मामूली चोट आई थी जबकि पिता और ममेरा भाई बेहोश हो गए थे. उसने अपने मोबाइल से परिजनों को दुर्घटना के बारे में इत्तला. इसके बाद परिजन तत्काल ही मौके पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details