चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर गत रात हुई एक दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन एक गंभीर घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी कालिका माता के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे कि देवरी के पास उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. सूचना पर भदेसर पुलिस अस्पताल पहुंची.
पुलिस के अनुसार भदेसर थाना अंतर्गत गणपत खेड़ा मेवाती 62 वर्षीय चतरु पुत्र प्यारा भील अपने पुत्र 16 वर्षीय उदयलाल और भांजे अगोरिया, भदेसर निवासी 40 वर्षीय मिठू लाल के साथ शनिवार शाम मोटरसाइकिल से दुर्ग स्थित कालिका माता के दर्शन के लिए आए थे. दर्शन के बाद तीनों ही अपने घर लौट रहे थे कि देवरी के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस बीच रास्ते से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलवाई. दुर्घटना में घायल उदयलाल की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने चतरू और मिट्ठू लाल को उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन चतरू ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में मिठू लाल को उदयपुर भेजते हुए परिवार के लोग बीच रास्ते से चतरू का शव लेकर जिला चिकित्सालय लौट गए. पुलिस ने शव मुर्दा घर में रखवाया और भदेसर पुलिस को सूचना दी. उदयलाल का ट्रामा वार्ड में उपचार जारी है. पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश कर रही है.