झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टॉफी का लालच देकर वारदात, 72 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

पलामू में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

old-man-raped-a-minor-in-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

पलामू:मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में एक 72 वर्षीय व्यक्ति ने 11 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. वहीं, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की भी तैयारी कर रही है. इधर, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग ने 11 साल की बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसेक बाद परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. 72 वर्षीय आरोपी मेदिनीनगर में किराये के मकान में रहता है.

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो संबंधित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आरोपी ने पहले भी टॉफी खिलाने के बहाने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आरोपियों को सात-सात वर्ष की सजा, पलामू कोर्ट ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ें:लातेहार में आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details