इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी के वार से नृशंस हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. साथ ही अब यह मामला रिश्तों के कत्ल का बन गया है. इसमें बेटे और दामाद ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और इस मामले में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. पुलिस ने बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया है.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने शराब पी और उसके बाद बुजुर्ग पर हमला कर दिया था. पूरा मामला संपत्ति विवाद का है. ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि इस मामले में शुरुआती तौर पर ही किसी परिचित या जानकारी के घटनाक्रम में शामिल होने का मामला सामने आ रहा था. इसी को लेकर मृतक के रिश्तेदारों को डिटेन किया था. इन्हीं से हुई पूछताछ में वारदात को कबूला गया. इसके बाद मृतक के बेटे धनराज और दामाद मुकेश को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि जनवरी की सुबह मृत अवस्था में लहूलुहान नंदकिशोर इटावा बाइपास स्थित एक जमीन पर बनी झोपड़ी में मिला था. जिसका सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गए थे.
पढ़ें:युवक ने युवती की हत्या कर पुलिस को दी सूचना, फिर किया आत्महत्या करने का प्रयास, ये है पूरा मामला
नाबालिग कर रहा था निगरानी, बेटा दामाद हत्या में जुटा: एसपी सागर का कहना है कि इस मामले में शामिल तीनों लोगों ने पहले शराब पी और इसके बाद नाबालिग को निगरानी के लिए लगा दिया. बीच में ट्रक व अन्य वाहन के सड़क पर से गुजरने की सूचना भी नाबालिग ने इन्हें जाकर दी थी. इसके बाद भी धनराज और मुकेश हत्या में ही जुटे रहे. इसके साथ ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी भी घटनास्थल के आसपास ही फेंक दी थी और पानी से हाथ धोकर अपने-अपने घरों की तरफ लौट गए.