जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार (ETV Bharat Phalodi) फलोदी. जिले के लोहावट कस्बे के जोधपुर-फलोदी स्टेट हाईवे पर गेंगहट के निकट रविवार देर शाम को एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. वृद्ध को पिछले दिनों से अपनी रेहड़ी के साथ भंगार बाबा के नाम से जाना जा रहा था. कई युवाओं ने उनको लेकर इंस्टाग्राम पर मीम की रील्स बनाकर अपलोड किए थे, जिसमें वृद्ध उनसे खीजते हुए कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार शाम को भी कुछ लोग उनको चिढ़ा रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली.
आईजी ने दिए कार्रवाई के निर्देश :जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस घटना को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि समाज में वाणी की स्वतंत्रता है, लेकिन इससे किसी की जान जाती है तो बेहद दुखद है. पुलिस अपना काम करेगी. एसपी जोधपुर ग्रामीण को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जो भी इस घटना के पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर शाम तक रिपोर्ट मांगी है.
इसे भी पढ़ें :दौसा में युवक ने किया सुसाइड, पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश - Suicide in Dausa
मौका स्थल पर मिली रेहड़ी :लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि घटना की जानकारी पर लोहावट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. मौका स्थल पर एक रेहड़ी मिली, जिसमें कुछ पुराना सामान भी मिला. उसके पास प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत निवासी चौहटन बाड़मेर के दस्तावेज मिले हैं.
'भंगार लेनो है थारे?' : बता दें कि कुछ समय पहले एक जापानी पर्यटक मगुनी जब यहां आई थी तो उन्होंने बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा तो मदद के लिए पूछा था. उस पर वृद्ध ने कहा था कि 'भंगार लेनो है थारे?' वृद्ध के इस बात का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि वृद्ध को इसी बात पर चिढ़ाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर उनके मीम्स वायरल किए जा रहे थे. उन्हें लोग भंगार बाबा कहने लगे थे.