पंचकूला: हरियाणा सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सभी नगर निगम कार्यालयों समेत अन्य जगहों पर लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए समाधान शिविर आयोजित किए गए. इन शिविरों में लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया. प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर संबंधी व अन्य प्रकार की समस्याओं की शिकायतों का समाधान किया गया.
पंचकूला के चारों ब्लॉक में हुई सुनवाई: जिला पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने पंचकूला सेक्टर-4 स्थित नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किया. शहरवासियों ने पहले दिन अधिकारियों के समक्ष 12 समस्याएं रखी. इनमें से दो समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया.
इन शिकायतों की हुई सुनवाई: अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, वेंडिंग जोन, परिवार पहचान पत्र, होर्टिकल्चर विभाग से संबंधित 12 शिकायतें मिली. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी संबंधी पांच शिकायतें आई, जिनमें से गांव मित्तेवाला निवासी रंगी राम और सेक्टर-1 निवासी मयंक शर्मा की शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया.