राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी एवं कर्मचारी, भटकते रहे घुमंतू समाज के लोग

डीग शहर में घुमंतू समुदाय के लोगों के लिए आयोजित शिविर में अधिकारी नहीं पहुंचे. ऐसे में इस समुदाय के लोगों को भटकना पड़ा.

Camp for  Nomadic Community in Deeg
अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति में सूना पड़ा कैम्प (Photo ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 3:31 PM IST

डीग: शहर में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की पहल पर विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदाय के लोगों के लिए 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों का शुभारंभ मंगलवार को हुआ, लेकिन शिविर में पहले दिन पर्याप्त अधिकारी और कर्मचारी नहीं आए. इसके चलते शिविर में घुमंतू समाज के लोग घूमते ही रहे. वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए.

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल के निर्देश पर ये शिविर नगर परिषद की ओर से लगाए जा रहे हैं. इसमें जिले के विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतु समुदाय के व्यक्तियों को उनसे जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है. शिविर 11 दिसम्बर तक चलेंगे.

पढ़ें: पाक विस्थापितों के लिए जोधपुर में नागरिकता शिविर 29 को, कलेक्टर पहुंचे विस्थापितों की बस्ती में

इसमें घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदाय के लोगों के लिए आधार कार्ड, जनाधार, ​मूल निवास प्रमाण पत्र और पेंशन आदि के प्रमाण-पत्र बनाए जाने हैं, लेकिन शिविरों में महज एक या दो अधिकारी ही पहुंचे. लोग दिनभर शिविर में अफसरों के आने का इंतजार में करते रहे. नगर परिषद के आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी.

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर:4 दिसंबर को नेहरू पार्क डीग और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र शीशवाडा, 05 दिसंबर को चांदनी वाले हनुमान जी नगर रोड डीग, 06 दिसंबर को सवाई, 9 दिसंबर को बदनगढ़ और 11 दिसंबर दिदावली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ये कैंप लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details